ETV Bharat / state

बेगूसराय के थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड, इस VIDEO ने निकाल दी हेकड़ी - BEGUSARAI SHO SUSPENDED

बेगूसराय के मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता को थाने में बैठकर अपशब्दों का प्रयोग करना महंगा पड़ गया. एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

Begusarai sho suspended
मंसूरचक थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 7, 2025 at 12:10 PM IST

4 Min Read

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. इसका कारण कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस है. मामला जिले के मंसूरचक थाना का है, जहां के थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता का गाली गलौज करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में थानाध्यक्ष थाना चलाने के लिए अवैध बालू और मिट्टी की कटाई करवाने की बात को डंके की चोट पर स्वीकार कर रहे हैं.

मंसूरचक थानाध्यक्ष भूले शब्दों की मर्यादा: इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता खुदको थाने का मालिक बता रहे हैं. साथ ही पुलिस पदाधिकारी गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में जो सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि थानाध्यक्ष कहते हैं कि थाने की गाड़ी के तेल को पूरा करने के लिए मिट्टी कटाई और बालू कटाई करवाकर पूरा किया जाता है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

"16 17 18 19 20 21 22 23 6 हजार रुपया मेरा लगा है. एसपी साहब हमसे वहां से पूछा कि सर इतना दिन से गाड़ी चला रहे हैं, आपसा इतना दिन का स्पष्टीकरण मांग लेगा. ये आपका क्या है? इस बीच में गाड़ी कैसे चला. हम कहे भ्रष्टाचार से मिट्टी कटा करके."- रोहित कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, मंसूरचक थाना

अवैध खनन कराने की बात की स्वीकार: थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा जा रहा है कि वह थाने की गाड़ियों को चलाने के लिए अवैध मिट्टी कटाई को बढ़ावा दे रहे हैं. सबसे शर्मनाक बात यह है कि थानाध्यक्ष के द्वारा सरकारी कामों को भी बाधित किया जाता है और बिना नजराना के उनके द्वारा मिट्टी लदे ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा जाता है.

raw
raw (raw)

एसपी से की गई थी कार्रवाई की मांग: साथ ही साथ वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और गाली गलौज करते हुए अपने पद को शर्मसार कर रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बेगूसराय के एसपी मनीष को आवेदन देकर जांच करने की मांग की थी.

सवालों के घेरे में खाकी: सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार सरकार या जिला प्रशासन थाने की गाड़ी को चलाने के लिए पैसे नहीं दे रही है? क्या सारी गाड़ियां अवैध कमाई, मिट्टी कमाई और अन्य भष्टाचार के पैसों से संचालित हो रही है? हालांकि थानाध्यक्ष का यह दावा कितना सच है ये तो अधिकारी ही बताएंगे, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस सवालों के घेरे में है.

थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित: वहीं इस मामले में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सामने आने के बाद तेघरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से इसकी जांच कराई गई और तत्काल थानाध्यक्ष को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

"रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा कही जा रही बात को सही नहीं पाया गया, लेकिन उनके द्वारा प्रथम दृष्टया मामले में बातचीत के दौरान अभद्र / अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को सही पाये जाने पर उक्त थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्रवाई की जा रही है."- मनीष कुमार,बेगूसराय एसपी

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें

श्रद्धालुओं पर पथराव मामले में नप गये थानाध्यक्ष, दरभंगा SSP ने किया निलंबित

गाड़ी में शराब रखकर फोटो खींची,फिर हाजत में किया बंद, SP ने थानाध्यक्ष समेत 6 को किया निलंबित

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. इसका कारण कोई और नहीं बल्कि खुद पुलिस है. मामला जिले के मंसूरचक थाना का है, जहां के थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता का गाली गलौज करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में थानाध्यक्ष थाना चलाने के लिए अवैध बालू और मिट्टी की कटाई करवाने की बात को डंके की चोट पर स्वीकार कर रहे हैं.

मंसूरचक थानाध्यक्ष भूले शब्दों की मर्यादा: इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता खुदको थाने का मालिक बता रहे हैं. साथ ही पुलिस पदाधिकारी गाली गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में जो सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि थानाध्यक्ष कहते हैं कि थाने की गाड़ी के तेल को पूरा करने के लिए मिट्टी कटाई और बालू कटाई करवाकर पूरा किया जाता है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

"16 17 18 19 20 21 22 23 6 हजार रुपया मेरा लगा है. एसपी साहब हमसे वहां से पूछा कि सर इतना दिन से गाड़ी चला रहे हैं, आपसा इतना दिन का स्पष्टीकरण मांग लेगा. ये आपका क्या है? इस बीच में गाड़ी कैसे चला. हम कहे भ्रष्टाचार से मिट्टी कटा करके."- रोहित कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, मंसूरचक थाना

अवैध खनन कराने की बात की स्वीकार: थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा जा रहा है कि वह थाने की गाड़ियों को चलाने के लिए अवैध मिट्टी कटाई को बढ़ावा दे रहे हैं. सबसे शर्मनाक बात यह है कि थानाध्यक्ष के द्वारा सरकारी कामों को भी बाधित किया जाता है और बिना नजराना के उनके द्वारा मिट्टी लदे ट्रैक्टर को नहीं छोड़ा जाता है.

raw
raw (raw)

एसपी से की गई थी कार्रवाई की मांग: साथ ही साथ वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और गाली गलौज करते हुए अपने पद को शर्मसार कर रहे हैं. वीडियो के सामने आने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बेगूसराय के एसपी मनीष को आवेदन देकर जांच करने की मांग की थी.

सवालों के घेरे में खाकी: सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार सरकार या जिला प्रशासन थाने की गाड़ी को चलाने के लिए पैसे नहीं दे रही है? क्या सारी गाड़ियां अवैध कमाई, मिट्टी कमाई और अन्य भष्टाचार के पैसों से संचालित हो रही है? हालांकि थानाध्यक्ष का यह दावा कितना सच है ये तो अधिकारी ही बताएंगे, लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस सवालों के घेरे में है.

थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित: वहीं इस मामले में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के सामने आने के बाद तेघरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से इसकी जांच कराई गई और तत्काल थानाध्यक्ष को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

"रोहित कुमार गुप्ता के द्वारा कही जा रही बात को सही नहीं पाया गया, लेकिन उनके द्वारा प्रथम दृष्टया मामले में बातचीत के दौरान अभद्र / अमर्यादित भाषा का प्रयोग किए जाने को सही पाये जाने पर उक्त थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्रवाई की जा रही है."- मनीष कुमार,बेगूसराय एसपी

नोट: ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें

श्रद्धालुओं पर पथराव मामले में नप गये थानाध्यक्ष, दरभंगा SSP ने किया निलंबित

गाड़ी में शराब रखकर फोटो खींची,फिर हाजत में किया बंद, SP ने थानाध्यक्ष समेत 6 को किया निलंबित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.