बेगूसराय: एक तरफ आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की भारत में तारीफ हो रही है तो वहीं विपक्ष इसका सबूत मांग रहे हैं. इसको लेकर विपक्ष से खफा केंद्रीय मंत्री ने नसीहत दी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि ऐसे लोग पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले हैं. ऐसे लोग पाकिस्तान चले जाए और सबूत के किए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात करें.
"जिसको सबूत चाहिए वे पाकिस्तान जाएं और सबूत लेकर आएं. आतंकवादियों का खंडहर घर, क्षतिग्रस्त 9 एयरबेस, उसके एक भी लड़ाकू विमान उड़ने लायक नहीं रहा. वहां की तबाही पूरी दुनियां ने देखी लेकिन कुछ लोगों को सबूत चाहिए." -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
' पाकिस्तान की भाषा बोल रहे विपक्ष': गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हो या कोई और सभी टूकड़े टूकड़े गैंग के सदस्य हैं. ये लोग अभी भी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर के सबूत मांग रहे हैं. गिरिराज सिंह ने कहा कि सबूत ही मांगना है तो पाकिस्तान चले जाएं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सबूत दे देंगे.
'सीमा में घूसकर मारा': बताते चलें कि बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने आईओसी सर्किट हाउस में पत्रकारों के सबालो के जबाब में कांग्रेस सहित अन्य विपक्ष पर निशाना साधा. कहा कि भारत ने सीमा में घूसकर आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया.
क्या है मामला? ऑपरेशन सिंदूर के बाद राहुल गांधी ने कथिर तौर पर सरकार से हमले के सबूत मांगे थे. राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया था कि सरकार ने हमले से पहले पाकिस्तान को जानकारी क्यों दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए विदेश मंत्री एस जय शंकर से सवाल पूछा था. कहा कि पाकिस्तान को पता चल गया इसके कारण हमने कितने विमान खो दिए. राहुल गांधी के इस बयान के बाद विपक्ष आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई का सबूत भी मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PM मोदी के आगमन से पहले मुस्लिम महिलाओं ने रचाई मेहंदी, हाथों में लिखवाए 'ऑपरेशन सिंदूर'