ETV Bharat / state

बारात आने से पहले शादी का जोड़ा पहनकर दुल्हन फुर्र; सजने-संवरने ब्यूटी पार्लर गई थी, रिश्तेदार भगा ले गया - MEERUT NEWS

युवती के मामा और युवक पर परिवार वालों ने लगाया आरोप, पुलिस कर रही जांच

मेरठ में शादी से पहले दुल्हन भागी.
मेरठ में शादी से पहले दुल्हन भागी. (ETV)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 16, 2025 at 12:43 PM IST

Updated : April 16, 2025 at 1:36 PM IST

2 Min Read

मेरठ : शादी से ठीक पहले से सजने-संवरने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. शादी का जोड़ा पहन कर गायब हुई दुल्हन के परिवार वाले खोजबीन में जुटे हैं. वहीं पुलिस भी जांच कर रही है.

मामला दौराला थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार को एक परिवार की शादी की खुशियां छाई थीं. नाते-रिश्तेदार बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे. इस बीच दुल्हन शादी का जोड़ा लेकर ब्यूटी पार्लर निकली. दुल्हन गई तो फिर नहीं लौटी. इधर, परिवार के लोग इंतजार ही करते रहे. जब काफी समय बीत तो दुल्हन के मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन रिसीव नहीं हुई. फिर परिवार के लोग ब्यूटी पार्लर पहुंचे. वहां पता चला कि दुल्हन तो काफी पहले ही वहां से जा चुकी है. जब परिवार के लोगों ने खोजबीन की तब पता चला कि परिवार का एक युवक भी घर से गायब है.

जब फरार दुल्हन के परिवार को समझ में आया तो उन्होंने दूल्हा पक्ष को कॉल कर दुल्हन की सड़क दुर्घटना में मौत की बात कह दी. दूल्हा और उसका परिवार खुशनुमा माहौल में उस बेला का इंतजार ही करता रह गया, जब उसे घोड़ी चढ़ना था. दुल्हन की मौत की खबर सुनकर दूल्हा पक्ष के कुछ लोग उसके घर पहुंच गए. वहां उन्हें असलियत पता चली तो स्तब्ध रह गए. दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि लड़की के पिता की तरफ से शिकायत की गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

अब इस मामले में दुल्हन के पिता ने थाने में अपने एक रिश्तेदार के विरुद्ध शिकायत दी है. कहा है कि उनकी बेटी को एक रिश्तेदार युवक और उसका मामा बहला-फुसलाकर भगा ले गए.

इस बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक परिवार ने अपने ही एक रिश्तेदार और उसके मामा पर युवती को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में जांच करेगी. उसके बाद जो भी कानूनी प्रक्रिया है वह अपनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: मायावती की बुलाई बसपा की मीटिंग में नहीं पहुंचे आकाश आनंद; क्या अभी भी बुआ-भतीजे के बीच कड़वाहट? - BSP MEETING

मेरठ : शादी से ठीक पहले से सजने-संवरने ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. शादी का जोड़ा पहन कर गायब हुई दुल्हन के परिवार वाले खोजबीन में जुटे हैं. वहीं पुलिस भी जांच कर रही है.

मामला दौराला थाना क्षेत्र का है. यहां सोमवार को एक परिवार की शादी की खुशियां छाई थीं. नाते-रिश्तेदार बारात के स्वागत की तैयारी कर रहे थे. इस बीच दुल्हन शादी का जोड़ा लेकर ब्यूटी पार्लर निकली. दुल्हन गई तो फिर नहीं लौटी. इधर, परिवार के लोग इंतजार ही करते रहे. जब काफी समय बीत तो दुल्हन के मोबाइल पर कॉल की गई, लेकिन रिसीव नहीं हुई. फिर परिवार के लोग ब्यूटी पार्लर पहुंचे. वहां पता चला कि दुल्हन तो काफी पहले ही वहां से जा चुकी है. जब परिवार के लोगों ने खोजबीन की तब पता चला कि परिवार का एक युवक भी घर से गायब है.

जब फरार दुल्हन के परिवार को समझ में आया तो उन्होंने दूल्हा पक्ष को कॉल कर दुल्हन की सड़क दुर्घटना में मौत की बात कह दी. दूल्हा और उसका परिवार खुशनुमा माहौल में उस बेला का इंतजार ही करता रह गया, जब उसे घोड़ी चढ़ना था. दुल्हन की मौत की खबर सुनकर दूल्हा पक्ष के कुछ लोग उसके घर पहुंच गए. वहां उन्हें असलियत पता चली तो स्तब्ध रह गए. दौराला इंस्पेक्टर सुमन कुमार ने बताया कि लड़की के पिता की तरफ से शिकायत की गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

अब इस मामले में दुल्हन के पिता ने थाने में अपने एक रिश्तेदार के विरुद्ध शिकायत दी है. कहा है कि उनकी बेटी को एक रिश्तेदार युवक और उसका मामा बहला-फुसलाकर भगा ले गए.

इस बारे में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक परिवार ने अपने ही एक रिश्तेदार और उसके मामा पर युवती को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस मामले में जांच करेगी. उसके बाद जो भी कानूनी प्रक्रिया है वह अपनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: मायावती की बुलाई बसपा की मीटिंग में नहीं पहुंचे आकाश आनंद; क्या अभी भी बुआ-भतीजे के बीच कड़वाहट? - BSP MEETING

Last Updated : April 16, 2025 at 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.