गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही वन मंडल के दानीकुंडी गांव में मंगलवार सुबह भालू सड़क पर घूमता नजर आया.जब लोग सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे,तब उनकी नजर बड़े भालू पर पड़ी. भालू को सड़क पर देखकर लोग डर गए.इसी दौरान किसी ने भालू का मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. काफी समय तक भालू इधर उधर घूमते हुए जंगल की ओर भाग गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सास ली.
भोजन की तलाश में रिहाशी इलाकों में आते हैं वन्यजीव : आपको बता दें कि गर्मी के बढ़ते ही जंगलों में रहने वाले वन्य जीव भोजन पानी की तलाश में इंसानी आबादी की ओर आते हैं.शायद यही वजह रही होगी कि घने जंगल से निकलकर भालू रिहायशी इलाके के पास आ गया.जिसे लोगों ने सुबह सड़क पर दौड़ते हुए देखा.इस दौरान लोगों में हड़कंप मच गया.
आपको बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही भालुओं के रहवास के लिए सबसे उपयुक्त जिला माना गया है. इस जिले में अचानकमार टाइगर रिजर्व का एरिया भी आता है.लिहाजा अक्सर जंगली जानवर रिहायशी इलाके में आ जाते हैं. मंगलवार को भालू भी रिहायशी इलाके में देखा गया.जो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा.फिलहाज भालू वापस जंगल में चला गया.
बालोद में भालू की मौत पर पहली बड़ी कार्रवाई, 2 वनरक्षक सस्पेंड
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में जंगली भालू का रेस्क्यू, कई घंटों तक लोगों की सांसें थमी रही
खैरागढ़ के जंगल में मादा भालू और उसके शावक का शव बरामद, जांच में जुटा वन विभाग