मंडी: हिमाचल प्रदेश से आपने कई बार पैराग्लाइडिंग के समय हादसे की खबर सुनी होगी. एक बार फिर से मंडी जिले के बीड़-बिलिंग से पैराग्लाइडिंग हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, यहां उड़ान भरने के बाद एक पैराग्लाइडिंग पायलट के साथ बड़ा हादसा हो गया. पैराग्लाइडिंग करते समय अचानक आए तूफान में पैराग्लाइडर फंस गया और 20 किमी दूर एक मकान के लेंटर पर जा गिरा. हादसे में पैराग्लाइडर को गंभीर चोटें आई है. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10ः30 बजे के बाद पायलट ने पैराग्लाइडिंग शुरू की, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया और तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया. तूफान की चपेट में आने से पायलट अपना संतुलन खो बैठा और करीब 20 किलोमीटर दूर जोगिंद्रनगर के पहलून गांव पहुंच गया. तेज हवाओं में बहता हुआ पायलट गांव के एक घर की छत पर बने लेंटर पर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है.
स्थानीय लोगों ने जैसे ही पैराग्लाइडर का गिरते हुए देखा तो तुंरत युवक की मदद के लिए इक्कठ्ठा हो गए, जिससे युवक को त्वरित सहायता मिलने से बड़ा हादसा टल गया. स्थानीय लोगों ने ही घायल युवक को सुरक्षित लेंटर से उतारा और निजी गाड़ी में डालकर संपर्क मार्ग तक पहुंचाया. यहां से घायल युवक को 108 एंबुलेंस से जोगिंदरनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. राहत की बात यह रही कि हादसे के समय लेंटर पर घर कोई सदस्य मौजूद नहीं था. जोगिंदरनगर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में शिकार पायलट की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है. जो बिहार का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पिछले 17 सालों से यह सोलो पायलट का काम करता आ रहा है. आज अपने पायलट साथियों के साथ चौगान मैदान के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन मौसम अचानक खराब होने से वह हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें: "विमल नेगी मौत मामले में CBI जांच रोकने की साजिश, CM के इशारे पर हो रहा ये सब, मामले में कुछ बड़ा छुपाया जा रहा"