ETV Bharat / state

गांव में भालू की मौजूदगी से दहशत, वनविभाग ने कराई मुनादी - BEAR TERROR

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ के कुरुभाट गांव में भालू की चहलकदमी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

Bear terror in Dongargarh
कुरूभाट में भालू की मौजूदगी से दहशत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 3, 2025 at 5:45 PM IST

2 Min Read

राजनांदगांव : जिले डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम कुरूभाट में एक भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने गांव में एक भालू को चहलकदमी करते हुए देखा जिसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर एसडीओ फॉरेस्ट अपने अमले के साथ मौके पर पहुंची और क्षेत्र में मुनादी कराई.

वीडियो हो रहा वायरल : डोंगरगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुरूभाट में भालू को गांव में विचरण करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है,आपको बता दें कि यह ग्राम कुरुभाट डोंगरगढ़ राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर स्थित है. डोंगरगढ़ शहर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में वीडियो वायरल होने से ना केवल ग्रामीणों में बल्कि डोंगरगढ़ शहरवासियों में भी दहशत का माहौल है. वन्य जीवों का जंगल से शहर की ओर आने का यह कोई पहला मामला नहीं हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही एक तेंदुआ भी जंगल से भटक कर डोंगरगढ़ शहर के पहाड़ी पर आ गया था.

गांव में भालू की मौजूदगी से दहशत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

वन विभाग कर रही है मॉनिटरिंग : पूरे मामले को लेकर डोंगरगढ़ वन विभाग की एसडीओ पूर्णिमा राजपूत ने बताया कि लगातार वन विभाग भालू की मॉनिटरिंग कर रही है. यह कोशिश की जा रही है,कि भालू अपने आप जंगल की ओर चला जाए

वहीं रायपुर से भी टीम को बुला लिया गया है,परिस्थिति के अनुसार आगे वन विभाग निर्णय लेगा. हालांकि अभी तक भालू ने किसी भी तरह की जनहानि नहीं की है. वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि किसी को डरने या घबराने की जरुरत नहीं है. विभाग चाक चौबंद और तैयार है. सबकी रक्षा करना हमारा दायित्व हैं- पूर्णिमा राजपूत, एसडीओ वन विभाग डोंगरगढ़

डोंगरगढ़ क्षेत्र में भालू होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और भालू को स्वतंत्र जंगल में जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है. टीम लगातार भालू को लेकर मॉनिटरिंग कर रही है. जिससे कोई बड़ी घटना ना हो.

अबूझमाड़ के जंगल में भालू और बाघ की फाइट, घटना का वीडियो वायरल, मंत्री केदार कश्यप ने भी किया पोस्ट

कवर्धा में तेंदुपत्ता संग्राहकों पर भालू का हमला, चार लोग घायल, प्रभावित लोगों से मिले डिप्टी सीएम विजय शर्मा

मैत्री बाग जू में एनिमल्स के लिए व्यवस्था कूल कूल, टाइगर भालू मंकी सब कर रहे चिल

राजनांदगांव : जिले डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम कुरूभाट में एक भालू की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों ने गांव में एक भालू को चहलकदमी करते हुए देखा जिसकी जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर एसडीओ फॉरेस्ट अपने अमले के साथ मौके पर पहुंची और क्षेत्र में मुनादी कराई.

वीडियो हो रहा वायरल : डोंगरगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुरूभाट में भालू को गांव में विचरण करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है,आपको बता दें कि यह ग्राम कुरुभाट डोंगरगढ़ राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर स्थित है. डोंगरगढ़ शहर से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसे में वीडियो वायरल होने से ना केवल ग्रामीणों में बल्कि डोंगरगढ़ शहरवासियों में भी दहशत का माहौल है. वन्य जीवों का जंगल से शहर की ओर आने का यह कोई पहला मामला नहीं हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही एक तेंदुआ भी जंगल से भटक कर डोंगरगढ़ शहर के पहाड़ी पर आ गया था.

गांव में भालू की मौजूदगी से दहशत (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

वन विभाग कर रही है मॉनिटरिंग : पूरे मामले को लेकर डोंगरगढ़ वन विभाग की एसडीओ पूर्णिमा राजपूत ने बताया कि लगातार वन विभाग भालू की मॉनिटरिंग कर रही है. यह कोशिश की जा रही है,कि भालू अपने आप जंगल की ओर चला जाए

वहीं रायपुर से भी टीम को बुला लिया गया है,परिस्थिति के अनुसार आगे वन विभाग निर्णय लेगा. हालांकि अभी तक भालू ने किसी भी तरह की जनहानि नहीं की है. वन विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि किसी को डरने या घबराने की जरुरत नहीं है. विभाग चाक चौबंद और तैयार है. सबकी रक्षा करना हमारा दायित्व हैं- पूर्णिमा राजपूत, एसडीओ वन विभाग डोंगरगढ़

डोंगरगढ़ क्षेत्र में भालू होने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और भालू को स्वतंत्र जंगल में जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है इसके साथ ही क्षेत्र में मुनादी भी कराई गई है. टीम लगातार भालू को लेकर मॉनिटरिंग कर रही है. जिससे कोई बड़ी घटना ना हो.

अबूझमाड़ के जंगल में भालू और बाघ की फाइट, घटना का वीडियो वायरल, मंत्री केदार कश्यप ने भी किया पोस्ट

कवर्धा में तेंदुपत्ता संग्राहकों पर भालू का हमला, चार लोग घायल, प्रभावित लोगों से मिले डिप्टी सीएम विजय शर्मा

मैत्री बाग जू में एनिमल्स के लिए व्यवस्था कूल कूल, टाइगर भालू मंकी सब कर रहे चिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.