ETV Bharat / state

गौरेला के कोरजा गांव में घुसा भालू, मचा हड़कंप - Bear in Gaurela

गौरेला के कोरजा गांव में जंगल से भटका भालू आ घुसा है. भालू आने की खबर फैलते ही पूरे गांववासी दहशत में हैं. वन विभाग ने भी गांववालों से सावधान रहने की अपील की है.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 16, 2024, 10:22 AM IST

Bear in Gaurela
गौरेला के कोरजा गांव में भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)
कोरजा गांव की गलियों में भटकता दिखा भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला के कोरजा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक भालू गांव की गलियों में आ धमका. भालू के रिहायशी इलाके में पहुंचने की खहर लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण दहशत में आकर अपने घरों में ही कैद हो गए हैं. गांववालों की सूचना पर वन विभाग कोरजा गांव पहुंचा और भालू की तलाश शुरू की है.

कोरजा गांव के बस्ती में घुसा भालू : यह वाकया मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र का है. आज सुबह एक भालू के कोरजा गांव के बस्ती में आ घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. रिहायशी बस्ती में भालू को देखने के बाद लोग दहशत में आ गए. हालांकि, कुछ देर के बाद भालू कोरजा बस्ती होते हुए बालधार गांव की ओर निकल गया.

वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट : ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला वन परिक्षेत्र के वन अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. वन अधिकारियों के मुताबिक, उनकी टीम गांव के आसपास ही मौजूद है. अगर भालू फिर नजर आता है तो आसपास के गांवो में मुनादी कराई जाएगी. वन विभाग की टीम ने भालू के कोरजा से बालधार गांव होते हुए जंगल की ओर जाने की संभावना जाहिर की है.

आज से ट्रैक पर दौड़ेगी दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में पूरा होगा सफर - Vande Bharat train
बलरामपुर के सासु नदी में बहे दो लोग, नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटे गोताखोर - Balrampur Accident
सस्ता सीमेंट छड़ दिलाने का दिया झांसा, 14 जगहों पर की लाखों की चोरी, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा - Dhamtari thief Arrested

कोरजा गांव की गलियों में भटकता दिखा भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला के कोरजा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक भालू गांव की गलियों में आ धमका. भालू के रिहायशी इलाके में पहुंचने की खहर लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण दहशत में आकर अपने घरों में ही कैद हो गए हैं. गांववालों की सूचना पर वन विभाग कोरजा गांव पहुंचा और भालू की तलाश शुरू की है.

कोरजा गांव के बस्ती में घुसा भालू : यह वाकया मरवाही वन मंडल के गौरेला वन परिक्षेत्र का है. आज सुबह एक भालू के कोरजा गांव के बस्ती में आ घुसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. रिहायशी बस्ती में भालू को देखने के बाद लोग दहशत में आ गए. हालांकि, कुछ देर के बाद भालू कोरजा बस्ती होते हुए बालधार गांव की ओर निकल गया.

वन विभाग ने ग्रामीणों को किया अलर्ट : ग्रामीणों की सूचना पर गौरेला वन परिक्षेत्र के वन अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा है. वन अधिकारियों के मुताबिक, उनकी टीम गांव के आसपास ही मौजूद है. अगर भालू फिर नजर आता है तो आसपास के गांवो में मुनादी कराई जाएगी. वन विभाग की टीम ने भालू के कोरजा से बालधार गांव होते हुए जंगल की ओर जाने की संभावना जाहिर की है.

आज से ट्रैक पर दौड़ेगी दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में पूरा होगा सफर - Vande Bharat train
बलरामपुर के सासु नदी में बहे दो लोग, नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा, तलाश में जुटे गोताखोर - Balrampur Accident
सस्ता सीमेंट छड़ दिलाने का दिया झांसा, 14 जगहों पर की लाखों की चोरी, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा - Dhamtari thief Arrested
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.