गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मरवाही वन मंडल में भालुओं के आतंक से लोग परेशान हैं. बीते 12 महीने में तीन अलग अलग महिलाओं पर भालुओं ने हमला कर दिया. इस घटना में तीनों महिलाएं बुरी तरह घायल हैं. दो घायल महिलाओं का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. तीसरी महिला की स्थिति गंभीर है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरेला पेंड्रा मरवाही में रेफर किया गया है.
12 घंटे में भालू के हमले के दो केस: बीते 12 घंटे में भालू के हमले के दो केस सामने आए हैं. पहला मामला कल शाम का था जब करगीकला की रहने वाली सुमित्रा दास पर भालू ने हमला कर दिया. वह घर के आंगन में थी इस दौरान भालू आ धमका और उस पर अटैक कर दिया. उसे तत्काल इलाज के लिए मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जबकि दूसरी घटना गुल्लीडांड गांव की है. प्रमिला यादव और दिसोदिया पर आज सुबह भालू ने हमला कर दिया. जिसमें प्रमिला के चेहरे पर गंभीर चोटें आई है.
प्रमिला बाई का शुरुआती इलाज करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि दिसोदिया बाई को पैर में चोट आई है. इस तरह कुल तीन महिलाओं पर भालुओं ने हमला किया. गर्मी के मौसम में भोजन पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. जिससे मनुष्यों पर जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं बढ़ रही है. वन विभाग लोगों को जंगल में जाने से मना कर रहा है. जंगली क्षेत्रों से सटे रिहायशी इलाकों में भी लोगों को अलर्ट किया गया है.