नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के लिए गणित को अनिवार्य विषय बनाए जाने के निर्णय को विश्वविद्यालय ने वापस ले लिया है. अब बीते साल की तरह 12वीं में गणित नहीं पढ़ने वाले भी डीयू से बीकॉम ऑनर्स कर सकेंगे. हालांकि, डीयू ने बीकॉम ऑनर्स के लिए जरूरी योग्यता से दूसरा विकल्प नहीं हटाया है. डीयू की ओर से यूजी दाखिले के लिए जारी इंफॉर्मेशन बुलेटिन में अकाउंटेंसी वाले विकल्प को भी शामिल किया गया है.
विभाग स्तर पर डीयू ने पहले बीकॉम ऑनर्स में दाखिले के लिए गणित को अनिवार्य विषय बनाने की तैयारी की थी. इसके लिए दाखिले के इच्छुक छात्रों का 12वीं में गणित विषय पढ़ना जरूरी था. लेकिन, अब इस फैसले पर यूटर्न की तैयारी है. इससे 12वीं में गणित की पढ़ाई ना करने वाले छात्रों को नुकसान हो रहा था. इस कारण से डूसू छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री समेत अन्य कई छात्र संगठन गणित को दाखिले के लिए अनिवार्य बनाने का विरोध कर रहे थे.
अब एक कॉम्बिनेशन के साथ सीयूईटी में बैठ सकते हैं छात्र: मालूम हो कि सीयूईटी यूजी शुरू होने के बाद से छात्रों को दो कॉम्बिनेशन के माध्यम से दाखिला दिया जाता है. प्रोग्राम संबंधी योग्यता के तहत छात्र अब बीते साल की तरह दो कॉम्बिनेशन में से किसी एक कॉम्बिनेशन के साथ सीयूईटी में बैठ सकते हैं. पहले कॉम्बिनेशन में सूची ए में से कोई एक भाषा, गणित, एप्लाइड गणित और सूची बी में से कोई दो विषय शामिल हैं. जबकि दूसरे संयोजन में सूची ए में से कोई एक भाषा, अकाउंटेंसी, बुक कीपिंग व सूची बी में से कोई दो विषय शामिल हैं. इस बार दूसरे कॉम्बिनेशन को हटाने की तैयारी की गई थी. इन दोनों संयोजनों में से छात्रों को किसी एक कॉम्बिनेशन का चुनाव करना होता है. दूसरा कॉम्बिनेशन हटने के कारण ऐसे छात्रों को दिक्कत होती, जिन्होंने 12वीं में गणित की पढ़ाई नहीं की है. ऐसे में गणित नहीं पढ़ा होने से वह दाखिले से चूक सकते थे. हालांकि, सीयूईटी आने से पहले गणित बीकॉम में दाखिले के लिए अनिवार्य था.
12वीं में गणित न पढ़ने वाले भी कर सकेंगे आवेदन: डीयू के राजधानी कॉलेज में गणित के प्रोफेसर और शिक्षक संगठन इंटेक के अध्यक्ष प्रो. पंकज गर्ग ने बताया कि डीयू ने यूजी दाखिले के लिए जो इंर्फोमेशन बुलेटिन जारी किया है, उसके अनुसार अब गणित की पढ़ाई नहीं करने वाले भी बीकॉम ऑनर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले दूसरे कॉम्बिनेशन को हटाने का सोचा जा रहा था. अब इस साल भी उन्हें बीकॉम ऑनर्स के लिए दूसरा विकल्प मिलेगा. यह व्यवस्था 2022-23, 2023-24, 2024-25 से चली आ रही है. दूसरे कॉम्बिनेशन को हटाने को लेकर छात्रों व शिक्षकों का विरोध इस बात पर था कि छात्रों द्वारा 11वीं में ही विषयों का चयन कर लिया जाता है. उसी के हिसाब से वे स्नातक में प्रवेश लेने की तैयारी करते हैं. लेकिन, सीयूईटी होने से दो माह पहले गणित को अनिवार्य करना छात्रों के हित में नहीं है.
ये भी पढ़ें: