ETV Bharat / state

बस्ती में खड़े ट्रक से भिड़ी डबल डेकर बस; 2 यात्रियों की मौत और 9 घायल - BASTI ACCIDENT

बस्‍ती-अयोध्‍या हाईवे पर देर रात हुई दुर्घटना. गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी बस

बस्ती में डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त
बस्ती में डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 12, 2025 at 12:45 PM IST

2 Min Read

बस्ती : छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात विक्रमजोत कस्बे के पास यात्रियों से भरी डबल डेकर बस सीमेंट लदे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने दौड़ कर मदद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस छावनी थाना क्षेत्र के वाल्मीकि इंटर काॅलेज के पास सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे ट्रक में टकरा गई थी. बस की स्पीड तेज होने के चलते बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे बस के आगे केबिन में बैठे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौत गई. सात घायलों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, दो लोगों को हायर सेंटर अयोध्या रेफर किया गया है.

थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के अनुसार, एक मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भीमराम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के मंडेवा पतौरा निवासी सीमा खातून (40) पत्नी सिराज मोहम्मद, बिशुनपुर बसंत थाना फेनहारा निवासी रणधीर सिंह (32) पुत्र रामकिशोर, सायपुर भाटा निवासी कृष्ण नंदन (38) पुत्र सत्यदेव, परसौनी दताही निवासी रोहित सिंह (28) पुत्र चितरंजन, गोपालगंज के सलेमपुर मलाही थाना सिहवलिया निवासी मजेटर साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, सोनेलाल साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, यादवपुर निवासी विक्की कुमार पुत्र स्वामीनाथ के रूप में हुई है. बस व ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कंटेनर-कार की जोरदार भिड़ंत; 5 लोगों की मौत, 3 घायल, गैस कटर के इंतजार में एक घंटे तक वाहन में ही फंसे रहे लोग

यह भी पढ़ें : बस्ती में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत

बस्ती : छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात विक्रमजोत कस्बे के पास यात्रियों से भरी डबल डेकर बस सीमेंट लदे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने दौड़ कर मदद करने के साथ ही पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों ने दम तोड़ दिया. दुर्घटना में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस छावनी थाना क्षेत्र के वाल्मीकि इंटर काॅलेज के पास सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे ट्रक में टकरा गई थी. बस की स्पीड तेज होने के चलते बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे बस के आगे केबिन में बैठे 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी मौत गई. सात घायलों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, दो लोगों को हायर सेंटर अयोध्या रेफर किया गया है.

थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह के अनुसार, एक मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भीमराम पुत्र रामदयाल गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है. वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के मंडेवा पतौरा निवासी सीमा खातून (40) पत्नी सिराज मोहम्मद, बिशुनपुर बसंत थाना फेनहारा निवासी रणधीर सिंह (32) पुत्र रामकिशोर, सायपुर भाटा निवासी कृष्ण नंदन (38) पुत्र सत्यदेव, परसौनी दताही निवासी रोहित सिंह (28) पुत्र चितरंजन, गोपालगंज के सलेमपुर मलाही थाना सिहवलिया निवासी मजेटर साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, सोनेलाल साहनी पुत्र लाल बहादुर साहनी, यादवपुर निवासी विक्की कुमार पुत्र स्वामीनाथ के रूप में हुई है. बस व ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : कंटेनर-कार की जोरदार भिड़ंत; 5 लोगों की मौत, 3 घायल, गैस कटर के इंतजार में एक घंटे तक वाहन में ही फंसे रहे लोग

यह भी पढ़ें : बस्ती में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर और बाइक की भिड़ंत, तीन की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.