बीजापुर: माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 196 बटालियन का 1 जवान घायल हुआ है.पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 196 बटालियन, चिन्नाकोड़ेपाल की टीम एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकली हुई थी. इसी दौरान कोड़ेपाल नाला के पास माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED के ब्लास्ट होने से 196 वाहिनी के बीडीएस टीम के जवान को दोनों पैर में गंभीर चोट आई है.
जवान को अस्पताल में कराया गया भर्ती: यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कोडेपाल नाले के पास हुई, जब सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की एक टीम चिन्नाकोडेपाल कैंप से इलाके में सर्चिंग अभियान और नक्सल ऑपरेशन चला रही थी. उसी दौरान सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) के एक जवान ने अनजाने में प्रेशर आईईडी पर पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया और उसके पैर में चोट लग गई. बीजापुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवान को इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती किया गया है. आसपास के क्षेत्र में सर्चिंग जारी है.
बस्तर में हुए आईईडी ब्लास्ट: बस्तर में लगातार नक्सली आईआईडी ब्लास्ट कर जवानों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. आइये जानते हैं हाल ही में कब और कहां आईईडी ब्लास्ट हुए.
- 7 अप्रैल 2025: अबूझमाड़ में आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हुआ.
- 4 अप्रैल 2025: नारायणपुर में नक्सलियों का आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत, एक घायल
- 30 मार्च 2025: बीजापुर में नक्सल एनकाउंटर के दूसरे दिन IED ब्लास्ट, एक महिला की मौत
- 28 मार्च 2025: नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, बस्तर फाइटर्स का जवान घायल
- 24 मार्च 2025: बीजापुर में एसटीएफ की गाड़ी IED ब्लास्ट की चपेट में आई, जवान घायल
- 20 मार्च 2025: कांकेर नारायणपुर सरहदी क्षेत्र में माओवादियों से मुठभेड़ से पहले आईईडी ब्लास्ट भी हुआ जिसकी चपेट में आकर दो जवान घायल हुए.
- 7 मार्च 2025: नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट, 1 मजदूर की मौत, दूसरा मजदूर घायल
- 15 फरवरी 2025: बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के फटने से सीआरपीएफ की कोबरा इकाई का एक कमांडो घायल हो गया.
- 11 फरवरी 2025: सुकमा जिले में इसी तरह की घटना में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.