बड़वानी : विश्व संगीत दिवस को बड़वानी में संगीत प्रेमियों ने अपने अंदाज में मनाया. शहर के एक निजी स्कूल में भी विश्व संगीत दिवस को लेकर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के डायरेक्टर ने स्टाफ व स्टूडेंट्स के साथ पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश की. फिर गीत-संगीत के सागर में सबने डुबकी लगाई. बता दें कि विश्व संगीत दिवस 21जून को मनाया जाता है.
स्कूल के स्टूडेंट्स की छुपी प्रतिभा निखारी
स्कूल डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया "संगीत के माध्यम से हम मानसिक तनाव को दूर कर सकते हैं. पुराने समय के अलग-अलग कार्यों के पृथक से राग अलाप किया जाता था, जो प्रभावशाली होता था. हमारी संस्था में पढ़ने वाले छात्रों में भी प्रतिभा छिपी हुई है. आज जिन छात्रों ने संगीत की प्रस्तुति दी, उसमें सभी ने मिलकर अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाए. सभी ने मिलकर मधुर संगीत बना दिया.
स्कूल में ही बना स्टूडियो, यहीं पर रिकॉर्डिंग
स्कूल में ही अपटूडेट स्टूडियो बनाया गया है, जिसमें संगीत और गानो की रिकार्डिंग की जाती है. इसमे होनहार छात्रों की भी स्टूडियो में रिकार्डिंग भी की जाएगी. जिससे उनका हौसला बढ़ाया जा सके और उनकी प्रतिभा में भी निखार आ सके. छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की तैयारी संगीत शिक्षक भूपेंद्र गोले, प्रवेश और कुलदीप धनगर के द्वारा कराई गई.

- कभी निकलती थी गोलियां, अब निकलते है मधुर स्वर, पद्म विभूषित बाबा के नलतरंग की दुनिया दीवानी
- सतना में पीएम ने भाषण से पहले सुनी नल तरंग की प्रस्तुति, अलाउद्दीन खां ने रखी थी नींव
संगीत सुनने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं

- रोज संगीत सुनने से हाई ब्लड प्रेशर कम होने लगता है. स्ट्रोक की समस्या खत्म हो जाती है.
- हमेशा हल्का संगीत सुनना चाहिए. इससे दिमाग को शांति मिलती है.
- हल्का संगीत सुनने से शरीर में पॉजीटिव एनर्जी आती है. कई लोग म्यूजिक थैरेपी लेकर तरोताजा हो जाते हैं.
- अगर आपको नींद नहीं आने की समस्या है तो हल्का संगीत सुनें. इससे अनिद्रा की समस्या दूर होगी.
- संगीत सुनने से एंजाइटी से भी मुक्ति मिलना संभव है. संगीत सुनने से हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है.
- यदि आपको याददाश्त कमजोर महसूस हो रही है तो हल्का संगीत सुनने से लाभ मिलेगा.