ETV Bharat / state

बड़वानी में ऐसा स्कूल जहां म्यूजिक स्टूडियो, स्टूडेंट्स ने की अपने गानों की रिकॉर्डिंग - BARWANI STUDENTS RECORDED SONGS

बड़वानी में विश्व संगीत दिवस पर अनोखा आयोजन. स्टूडेंट्स ने सजाई सुरों की महफिल.

Barwani students recorded songs
बड़वानी के स्कूल में म्यूजिक स्टूडियो में कार्यक्रम (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 24, 2025 at 6:54 PM IST

2 Min Read

बड़वानी : विश्व संगीत दिवस को बड़वानी में संगीत प्रेमियों ने अपने अंदाज में मनाया. शहर के एक निजी स्कूल में भी विश्व संगीत दिवस को लेकर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के डायरेक्टर ने स्टाफ व स्टूडेंट्स के साथ पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश की. फिर गीत-संगीत के सागर में सबने डुबकी लगाई. बता दें कि विश्व संगीत दिवस 21जून को मनाया जाता है.

स्कूल के स्टूडेंट्स की छुपी प्रतिभा निखारी

स्कूल डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया "संगीत के माध्यम से हम मानसिक तनाव को दूर कर सकते हैं. पुराने समय के अलग-अलग कार्यों के पृथक से राग अलाप किया जाता था, जो प्रभावशाली होता था. हमारी संस्था में पढ़ने वाले छात्रों में भी प्रतिभा छिपी हुई है. आज जिन छात्रों ने संगीत की प्रस्तुति दी, उसमें सभी ने मिलकर अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाए. सभी ने मिलकर मधुर संगीत बना दिया.

बड़वानी में स्टेडूडेंस ने की अपने गानों की रिकॉर्डिंग (ETV BHARAT)

स्कूल में ही बना स्टूडियो, यहीं पर रिकॉर्डिंग

स्कूल में ही अपटूडेट स्टूडियो बनाया गया है, जिसमें संगीत और गानो की रिकार्डिंग की जाती है. इसमे होनहार छात्रों की भी स्टूडियो में रिकार्डिंग भी की जाएगी. जिससे उनका हौसला बढ़ाया जा सके और उनकी प्रतिभा में भी निखार आ सके. छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की तैयारी संगीत शिक्षक भूपेंद्र गोले, प्रवेश और कुलदीप धनगर के द्वारा कराई गई.

Barwani students recorded songs
स्कूल के स्टूडियो में गानों की रिकॉर्डिंग (ETV BHARAT)

संगीत सुनने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं

Barwani students recorded songs
बड़वानी में संगीत प्रेमियों ने अपने अंदाज में मनाया विश्व संगीत दिवस (ETV BHARAT)
  • रोज संगीत सुनने से हाई ब्लड प्रेशर कम होने लगता है. स्ट्रोक की समस्या खत्म हो जाती है.
  • हमेशा हल्का संगीत सुनना चाहिए. इससे दिमाग को शांति मिलती है.
  • हल्का संगीत सुनने से शरीर में पॉजीटिव एनर्जी आती है. कई लोग म्यूजिक थैरेपी लेकर तरोताजा हो जाते हैं.
  • अगर आपको नींद नहीं आने की समस्या है तो हल्का संगीत सुनें. इससे अनिद्रा की समस्या दूर होगी.
  • संगीत सुनने से एंजाइटी से भी मुक्ति मिलना संभव है. संगीत सुनने से हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है.
  • यदि आपको याददाश्त कमजोर महसूस हो रही है तो हल्का संगीत सुनने से लाभ मिलेगा.

बड़वानी : विश्व संगीत दिवस को बड़वानी में संगीत प्रेमियों ने अपने अंदाज में मनाया. शहर के एक निजी स्कूल में भी विश्व संगीत दिवस को लेकर शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्कूल के डायरेक्टर ने स्टाफ व स्टूडेंट्स के साथ पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना पेश की. फिर गीत-संगीत के सागर में सबने डुबकी लगाई. बता दें कि विश्व संगीत दिवस 21जून को मनाया जाता है.

स्कूल के स्टूडेंट्स की छुपी प्रतिभा निखारी

स्कूल डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया "संगीत के माध्यम से हम मानसिक तनाव को दूर कर सकते हैं. पुराने समय के अलग-अलग कार्यों के पृथक से राग अलाप किया जाता था, जो प्रभावशाली होता था. हमारी संस्था में पढ़ने वाले छात्रों में भी प्रतिभा छिपी हुई है. आज जिन छात्रों ने संगीत की प्रस्तुति दी, उसमें सभी ने मिलकर अलग-अलग वाद्य यंत्र बजाए. सभी ने मिलकर मधुर संगीत बना दिया.

बड़वानी में स्टेडूडेंस ने की अपने गानों की रिकॉर्डिंग (ETV BHARAT)

स्कूल में ही बना स्टूडियो, यहीं पर रिकॉर्डिंग

स्कूल में ही अपटूडेट स्टूडियो बनाया गया है, जिसमें संगीत और गानो की रिकार्डिंग की जाती है. इसमे होनहार छात्रों की भी स्टूडियो में रिकार्डिंग भी की जाएगी. जिससे उनका हौसला बढ़ाया जा सके और उनकी प्रतिभा में भी निखार आ सके. छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की तैयारी संगीत शिक्षक भूपेंद्र गोले, प्रवेश और कुलदीप धनगर के द्वारा कराई गई.

Barwani students recorded songs
स्कूल के स्टूडियो में गानों की रिकॉर्डिंग (ETV BHARAT)

संगीत सुनने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं

Barwani students recorded songs
बड़वानी में संगीत प्रेमियों ने अपने अंदाज में मनाया विश्व संगीत दिवस (ETV BHARAT)
  • रोज संगीत सुनने से हाई ब्लड प्रेशर कम होने लगता है. स्ट्रोक की समस्या खत्म हो जाती है.
  • हमेशा हल्का संगीत सुनना चाहिए. इससे दिमाग को शांति मिलती है.
  • हल्का संगीत सुनने से शरीर में पॉजीटिव एनर्जी आती है. कई लोग म्यूजिक थैरेपी लेकर तरोताजा हो जाते हैं.
  • अगर आपको नींद नहीं आने की समस्या है तो हल्का संगीत सुनें. इससे अनिद्रा की समस्या दूर होगी.
  • संगीत सुनने से एंजाइटी से भी मुक्ति मिलना संभव है. संगीत सुनने से हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है.
  • यदि आपको याददाश्त कमजोर महसूस हो रही है तो हल्का संगीत सुनने से लाभ मिलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.