ETV Bharat / state

बड़वानी में सड़कों में गड्ढे या गड्डों में है सड़क, जानना चाहते हैं तो एक बार यहां जरूर आइये - BARWANI ROAD TURNED INTO MUD

बड़वानी में सड़कों पर बन गए हैं गड्ढे, थोड़ी सी बारिश से कीचड़ में तब्दील हो जाती है रोड.

BARWANI ROAD TURNED INTO MUD IN RAIN
हल्की बारिश में कीचड़ में तब्दील हुआ सड़क (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 5, 2025 at 3:34 PM IST

2 Min Read

बड़वानी: भीषण गर्मी के बीच हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है लेकिन आवागमन की परेशानियां बढ़ गई हैं. प्री मानसून की बारिश से सड़कों पर बने गड्ढों में जल जमाव होने लगा है. जिससे पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. खासकर अंजड़ रोड वैकल्पिक मार्ग कीचड़ से भर गया है. जिससे सड़क पर वाहनों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीवरेज कार्य के लिए खोदी गई हैं सड़कें

शहर में कई माह से सीवरेज का कार्य चल रहा है. जहां सड़कों को खोदकर पाइप डाले जा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कायदे से कार्य नहीं होने के कारण सड़क पर मिट्टी फैल गई है, जो बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है. व्यस्तम पाला बाजार क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश में नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा. अंजड़ रोड पर वैकल्पिक मार्ग भी कीचड़ से भर गया है.

बड़वानी में सड़कों पर बन गए हैं गड्ढे (ETV Bharat)

कारंजा चौराहे और ओलंपिक सर्कल पर गड्ढों में पानी भर गया. पुराना कलेक्टोरेट और बस स्टैंड मार्ग पर कीचड़ की समस्या पैदा हो गई. मोटीमाता चौक से लेकर कारंजा चौपाटी और महिला अस्पताल के गेट के सामने भी जलजमाव की स्थिति है. दुकानदार अनिल राठौर ने बताया कि "कीचड़ के कारण सड़क पर बाइक फिसल रही है. वहीं, बड़े वाहनों के गुजरने से राहगीरों पर गंदा पानी पड़ रहा है." राहगीर ओमकार सिंह ने कहा, गड्ढों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गड्ढों में मिट्टी व मुरम डाल उन्हें भरना चाहिए ताकि गड्ढों में पानी न भरे."

Barwani road turned into mud
कीचड़ में तब्दील सड़क (ETV Bharat)
Vehicles sliding on roads in rain
हल्की बारिश में सड़कों पर फिसलने लगते हैं वाहन (ETV Bharat)

गड्ढों में मुरम, गिट्टी डलवाने का आश्वासन

बड़वानी नगर पालिका सीएमओ सोनाली शर्मा ने बताया कि "फिलहाल रोड का काम चल रहा है. हम इसकी जांच कराएंगे और यदि कीचड़ के हालात बन रहे तो उसे ठीक किया जाएगा. वहां पर मुरम, गिट्टी डाली जाएगी. हमने पूर्व में भी यहां पर छोटी गिट्टी डलवाई थी लेकिन बारिश के कारण वह गिट्टी बह जाती है. कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी."

बड़वानी: भीषण गर्मी के बीच हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है लेकिन आवागमन की परेशानियां बढ़ गई हैं. प्री मानसून की बारिश से सड़कों पर बने गड्ढों में जल जमाव होने लगा है. जिससे पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. खासकर अंजड़ रोड वैकल्पिक मार्ग कीचड़ से भर गया है. जिससे सड़क पर वाहनों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

सीवरेज कार्य के लिए खोदी गई हैं सड़कें

शहर में कई माह से सीवरेज का कार्य चल रहा है. जहां सड़कों को खोदकर पाइप डाले जा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कायदे से कार्य नहीं होने के कारण सड़क पर मिट्टी फैल गई है, जो बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है. व्यस्तम पाला बाजार क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश में नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा. अंजड़ रोड पर वैकल्पिक मार्ग भी कीचड़ से भर गया है.

बड़वानी में सड़कों पर बन गए हैं गड्ढे (ETV Bharat)

कारंजा चौराहे और ओलंपिक सर्कल पर गड्ढों में पानी भर गया. पुराना कलेक्टोरेट और बस स्टैंड मार्ग पर कीचड़ की समस्या पैदा हो गई. मोटीमाता चौक से लेकर कारंजा चौपाटी और महिला अस्पताल के गेट के सामने भी जलजमाव की स्थिति है. दुकानदार अनिल राठौर ने बताया कि "कीचड़ के कारण सड़क पर बाइक फिसल रही है. वहीं, बड़े वाहनों के गुजरने से राहगीरों पर गंदा पानी पड़ रहा है." राहगीर ओमकार सिंह ने कहा, गड्ढों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गड्ढों में मिट्टी व मुरम डाल उन्हें भरना चाहिए ताकि गड्ढों में पानी न भरे."

Barwani road turned into mud
कीचड़ में तब्दील सड़क (ETV Bharat)
Vehicles sliding on roads in rain
हल्की बारिश में सड़कों पर फिसलने लगते हैं वाहन (ETV Bharat)

गड्ढों में मुरम, गिट्टी डलवाने का आश्वासन

बड़वानी नगर पालिका सीएमओ सोनाली शर्मा ने बताया कि "फिलहाल रोड का काम चल रहा है. हम इसकी जांच कराएंगे और यदि कीचड़ के हालात बन रहे तो उसे ठीक किया जाएगा. वहां पर मुरम, गिट्टी डाली जाएगी. हमने पूर्व में भी यहां पर छोटी गिट्टी डलवाई थी लेकिन बारिश के कारण वह गिट्टी बह जाती है. कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.