बड़वानी: भीषण गर्मी के बीच हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है लेकिन आवागमन की परेशानियां बढ़ गई हैं. प्री मानसून की बारिश से सड़कों पर बने गड्ढों में जल जमाव होने लगा है. जिससे पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. खासकर अंजड़ रोड वैकल्पिक मार्ग कीचड़ से भर गया है. जिससे सड़क पर वाहनों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सीवरेज कार्य के लिए खोदी गई हैं सड़कें
शहर में कई माह से सीवरेज का कार्य चल रहा है. जहां सड़कों को खोदकर पाइप डाले जा रहे हैं. लोगों का आरोप है कि कायदे से कार्य नहीं होने के कारण सड़क पर मिट्टी फैल गई है, जो बारिश होते ही कीचड़ में तब्दील हो जाती है. व्यस्तम पाला बाजार क्षेत्र में थोड़ी सी बारिश में नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा. अंजड़ रोड पर वैकल्पिक मार्ग भी कीचड़ से भर गया है.
कारंजा चौराहे और ओलंपिक सर्कल पर गड्ढों में पानी भर गया. पुराना कलेक्टोरेट और बस स्टैंड मार्ग पर कीचड़ की समस्या पैदा हो गई. मोटीमाता चौक से लेकर कारंजा चौपाटी और महिला अस्पताल के गेट के सामने भी जलजमाव की स्थिति है. दुकानदार अनिल राठौर ने बताया कि "कीचड़ के कारण सड़क पर बाइक फिसल रही है. वहीं, बड़े वाहनों के गुजरने से राहगीरों पर गंदा पानी पड़ रहा है." राहगीर ओमकार सिंह ने कहा, गड्ढों में पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. गड्ढों में मिट्टी व मुरम डाल उन्हें भरना चाहिए ताकि गड्ढों में पानी न भरे."


- मैहर की प्यासी सड़क, बीच रोड पर सीना ताने खड़ा है हैंडपंप
- बड़वानी में झोली बनकर मरीज को ले जाते ग्रामीण, स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम आदिवासी गांव
गड्ढों में मुरम, गिट्टी डलवाने का आश्वासन
बड़वानी नगर पालिका सीएमओ सोनाली शर्मा ने बताया कि "फिलहाल रोड का काम चल रहा है. हम इसकी जांच कराएंगे और यदि कीचड़ के हालात बन रहे तो उसे ठीक किया जाएगा. वहां पर मुरम, गिट्टी डाली जाएगी. हमने पूर्व में भी यहां पर छोटी गिट्टी डलवाई थी लेकिन बारिश के कारण वह गिट्टी बह जाती है. कुछ वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी."