ETV Bharat / state

सावधान! हाईटेक तीसरी आंख से लैस हुआ बड़वानी, नियम नहीं जानते तो कट सकता है चालान - BARWANI DIGITIZE POLICE FUNCTIONING

बड़वानी में प्रशासन सख्त, शहर में लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के मद्देनजर 145 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए.

BARWANI DIGITIZE POLICE FUNCTIONING
कैमरे को कंट्रोल रूम से संचालित किया जा रहा है (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 9, 2025 at 2:24 PM IST

2 Min Read

बड़वानी: शहर में पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. शहर के प्रमुख स्थानों पर 4 मेगापिक्सल के 145 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, सिटी के प्रवेश मार्गों पर 24 एमपी कैमरे तैनात किए गए हैं. अब पुलिस इन कैमरों की मदद से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के गिरेबान तक पहुंचे में भी सक्षम हो गई है.

31 स्थानों पर रहेगी तीसरी नजर

प्रभारी इंस्पेक्टर रेडियो विजय सिंह चौहान ने कहा, "शहर में कुल 31 प्रमुख स्थानों पर 145 कैमरे लगाए गए हैं. इसमें धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल और बाजार सहित शहर के सभी प्रवेश मार्गों को कैमरों से लैस किया गया है. इससे शहर में डकैती, चोरी और आपराधिक मामलों में तथ्यों की जांच करना भी आसान होगा. साथ ही इन कैमरों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में आसानी होगी."

प्रभारी इंस्पेक्टर रेडियों विजय सिंह चौहान ने दी जानकारी (ETV Bharat)

कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर

उन्होंने आगे कहा, "जिला मुख्यालय के पीछे वीआईपी मार्ग के किनारे पुलिस का नया कंट्रोल रूम बनाया गया है. शहर में लगाए गए अत्याधुनिक कैमरों को ईसी कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा. इसमें ठेका कंपनी और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इन कैमरों का संचालन करेगा."

इन 145 कैमरे में कुछ एएनपीआर (ANPR) कैमरा भी हैं, जो ऑटोमेटिक वाहनों के नंबर ट्रेस करने में सक्षम हैं. जबकि पीटीजेड कैमरे लोकेशन पर 360 डिग्री नजर रखेगा. साथ ही कुछ जगहों पर फिक्स 90 रो कैमरा लगाया गया है. इसमें कोर्ट चौराहा, रामदेव बाबा मंदिर मार्ग, कारंजा चौराहा, मोटी माता चौक, चंचल चौराहा, रणजीत चौक जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं.

बड़वानी: शहर में पुलिस प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है. शहर के प्रमुख स्थानों पर 4 मेगापिक्सल के 145 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं, सिटी के प्रवेश मार्गों पर 24 एमपी कैमरे तैनात किए गए हैं. अब पुलिस इन कैमरों की मदद से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के गिरेबान तक पहुंचे में भी सक्षम हो गई है.

31 स्थानों पर रहेगी तीसरी नजर

प्रभारी इंस्पेक्टर रेडियो विजय सिंह चौहान ने कहा, "शहर में कुल 31 प्रमुख स्थानों पर 145 कैमरे लगाए गए हैं. इसमें धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल और बाजार सहित शहर के सभी प्रवेश मार्गों को कैमरों से लैस किया गया है. इससे शहर में डकैती, चोरी और आपराधिक मामलों में तथ्यों की जांच करना भी आसान होगा. साथ ही इन कैमरों से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने में आसानी होगी."

प्रभारी इंस्पेक्टर रेडियों विजय सिंह चौहान ने दी जानकारी (ETV Bharat)

कंट्रोल रूम से रखी जाएगी पैनी नजर

उन्होंने आगे कहा, "जिला मुख्यालय के पीछे वीआईपी मार्ग के किनारे पुलिस का नया कंट्रोल रूम बनाया गया है. शहर में लगाए गए अत्याधुनिक कैमरों को ईसी कंट्रोल रूम से संचालित किया जाएगा. इसमें ठेका कंपनी और पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इन कैमरों का संचालन करेगा."

इन 145 कैमरे में कुछ एएनपीआर (ANPR) कैमरा भी हैं, जो ऑटोमेटिक वाहनों के नंबर ट्रेस करने में सक्षम हैं. जबकि पीटीजेड कैमरे लोकेशन पर 360 डिग्री नजर रखेगा. साथ ही कुछ जगहों पर फिक्स 90 रो कैमरा लगाया गया है. इसमें कोर्ट चौराहा, रामदेव बाबा मंदिर मार्ग, कारंजा चौराहा, मोटी माता चौक, चंचल चौराहा, रणजीत चौक जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.