ETV Bharat / state

बड़वानी में भगवान भरोसे उच्च शिक्षा, चौपट हो रहा 11500 छात्रों का भविष्य - BARWANI GOVT COLLEGE SHORTAGE STAFF

बड़वानी के 11 शासकीय कॉलेजों में नियमित स्टाफ का टोटा, शिक्षकों की कमी से बिगड़ रहा बच्चों का भविष्य

11 GOVT COLLEGE BARWANI LACK STAFF
बड़वानी में भगवान भरोसे उच्च शिक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2025 at 8:00 AM IST

3 Min Read

बड़वानी: आदिवासी बाहुल्य इस जिले में शासकीय स्तर के 11 कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इनमें से एक में भी नियमित प्राचार्य की नियुक्त नहीं हुई है. ऐसे में यहां प्रभारियों के भरोसे उच्च शिक्षा का दम भरा जा रहा है. वहीं, जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद भीमानायक के नाम से पहचाने जाने वाले कॉलेज को प्रदेश के 55 कॉलेजों के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का तमगा मिला है. इसके बावजूद नियमित स्टॉफ की करीब 50 फीसदी कमी बनी हुई है.

अतिथि के भरोसे चल रहे कॉलेज

ऐसे में यहां नियमित प्राध्यापकों के मुकाबले अतिथियों व जनभागीदारी से नियुक्त विद्धानों पर हजारों विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा का जिम्मा है. उल्लेखनीय है कि, जिला मुख्यालय का उक्त कॉलेज लीड कॉलेज के रूप में अपनी पहचान रखता है. यहां बड़वानी के अलावा आसपास के जिलों से भी विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते हैं. बीते वर्षों में कॉलेज भवन में कक्षों की कमी की पूर्ति के लिए परिसर में कई भवनों के निर्माण हुए हैं, जिनसे विद्यार्थियों को अध्यापन में राहत मिली है, लेकिन कई वर्षों से नियनित प्राध्यापकों के पदों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

अतिथि शिक्षक के दम पर चल रहे कॉलेज (ETV Bharat)

स्टाफ की कमी से शिक्षा पर पढ़ रहा असर

वर्तमान में स्नातक व स्नातकोत्तर के स्वीकृत पदों में अधिकांश पद खाली हैं, जिनकी पदपूर्ति अतिथि शिक्षकों के माध्यम से की जाती है. स्टॉफ की कमी से हजारों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के शैक्षणिक कार्य में दिक्कतें आती हैं. वहीं हजारों विद्यार्थियों की संख्या के बीच स्टॉफ पर भी पढ़ाने का दबाव रहता है. कॉलेज में नियमित व प्राइवेट मिलाकर 11 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं.

Barwani govt college shortage staff
जिले के कॉलेजों में नियमित स्टॉफ की कमी (ETV Bharat)

कॉलेजों में नियमित प्राचार्य के 50 पद रिक्त

शहीद भीमानायक कॉलेज को पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का मिला है. इसके बावजूद यहां स्वीकृत प्राध्यापकों के पदों के मुकाबले आधा स्टॉफ ही नियमित है. अधिकांश पदों पर जनभागीदारी व अतिथि विद्धानों के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था संचालित की जा रही है. जानकारी के अनुसार, उक्त कॉलेज में नियमित 8500 और प्राइवेट के करीब 3000 विद्यार्थी शामिल हैं.

जिले में यहां संचालित हैं कॉलेज

बड़वानी विधानसभापीएमश्री पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, आदर्श मॉडल कॉलेज, लॉ कॉलेज बड़वानी और पाटी कॉलेज शामिल हैं.
राजपुर विधानसभाराजपुर व अंजड़ कॉलेज
सेंधवा विधानसभासेंधवा व बलवाड़ी कॉलेज
पानसेमल विधानसभापानसेमल व निवाली कॉलेज
नोटइनमें से किसी कॉलेज में नियमित प्राचार्य की नियुक्त नहीं है.

जिल के कॉलेजों में प्राचार्यों का अभाव

पदस्वीकृतकार्यरतरिक्त
प्राचार्य0101 (प्रभारी)01
प्राध्यापक060204
सहयक प्राध्यापक814546
खेल अधिकारी010100
ग्रंथपाल010100
अतिथि विद्धान001200
ज.भा. से नियुक्त003900

बड़वानी: आदिवासी बाहुल्य इस जिले में शासकीय स्तर के 11 कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इनमें से एक में भी नियमित प्राचार्य की नियुक्त नहीं हुई है. ऐसे में यहां प्रभारियों के भरोसे उच्च शिक्षा का दम भरा जा रहा है. वहीं, जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद भीमानायक के नाम से पहचाने जाने वाले कॉलेज को प्रदेश के 55 कॉलेजों के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का तमगा मिला है. इसके बावजूद नियमित स्टॉफ की करीब 50 फीसदी कमी बनी हुई है.

अतिथि के भरोसे चल रहे कॉलेज

ऐसे में यहां नियमित प्राध्यापकों के मुकाबले अतिथियों व जनभागीदारी से नियुक्त विद्धानों पर हजारों विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा का जिम्मा है. उल्लेखनीय है कि, जिला मुख्यालय का उक्त कॉलेज लीड कॉलेज के रूप में अपनी पहचान रखता है. यहां बड़वानी के अलावा आसपास के जिलों से भी विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते हैं. बीते वर्षों में कॉलेज भवन में कक्षों की कमी की पूर्ति के लिए परिसर में कई भवनों के निर्माण हुए हैं, जिनसे विद्यार्थियों को अध्यापन में राहत मिली है, लेकिन कई वर्षों से नियनित प्राध्यापकों के पदों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.

अतिथि शिक्षक के दम पर चल रहे कॉलेज (ETV Bharat)

स्टाफ की कमी से शिक्षा पर पढ़ रहा असर

वर्तमान में स्नातक व स्नातकोत्तर के स्वीकृत पदों में अधिकांश पद खाली हैं, जिनकी पदपूर्ति अतिथि शिक्षकों के माध्यम से की जाती है. स्टॉफ की कमी से हजारों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के शैक्षणिक कार्य में दिक्कतें आती हैं. वहीं हजारों विद्यार्थियों की संख्या के बीच स्टॉफ पर भी पढ़ाने का दबाव रहता है. कॉलेज में नियमित व प्राइवेट मिलाकर 11 हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं.

Barwani govt college shortage staff
जिले के कॉलेजों में नियमित स्टॉफ की कमी (ETV Bharat)

कॉलेजों में नियमित प्राचार्य के 50 पद रिक्त

शहीद भीमानायक कॉलेज को पीएमश्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का मिला है. इसके बावजूद यहां स्वीकृत प्राध्यापकों के पदों के मुकाबले आधा स्टॉफ ही नियमित है. अधिकांश पदों पर जनभागीदारी व अतिथि विद्धानों के माध्यम से शैक्षणिक व्यवस्था संचालित की जा रही है. जानकारी के अनुसार, उक्त कॉलेज में नियमित 8500 और प्राइवेट के करीब 3000 विद्यार्थी शामिल हैं.

जिले में यहां संचालित हैं कॉलेज

बड़वानी विधानसभापीएमश्री पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, आदर्श मॉडल कॉलेज, लॉ कॉलेज बड़वानी और पाटी कॉलेज शामिल हैं.
राजपुर विधानसभाराजपुर व अंजड़ कॉलेज
सेंधवा विधानसभासेंधवा व बलवाड़ी कॉलेज
पानसेमल विधानसभापानसेमल व निवाली कॉलेज
नोटइनमें से किसी कॉलेज में नियमित प्राचार्य की नियुक्त नहीं है.

जिल के कॉलेजों में प्राचार्यों का अभाव

पदस्वीकृतकार्यरतरिक्त
प्राचार्य0101 (प्रभारी)01
प्राध्यापक060204
सहयक प्राध्यापक814546
खेल अधिकारी010100
ग्रंथपाल010100
अतिथि विद्धान001200
ज.भा. से नियुक्त003900
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.