बाड़मेर: ग्रीष्मावकाश में यात्री सुविधा बढ़ाने के लिए रेलवे ने बाड़मेर-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की. ट्रेन बाड़मेर के बाहर रहने वाले लोगों और आमजन के लिए बड़ी राहत है. पहली बार ट्रेन शुक्रवार रात लगभग 10:50 बजे बाड़मेर से रवाना हुई तो उसका ढोल नगाड़ों से स्वागत किया. बाड़मेर स्टेशन पर लोगों ने लोको पायलट को माला पहनाई. मालानी की जनता करें पुकार मुहिम के बैनर तले लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्टेशन पर ट्रेन को फूल मालाओं से सजाया. लोको पायलट व गार्ड का साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया व इस ट्रेन को नियमित करने की मांग रखी. भाजपा नेता कैलाश कोटड़िया, नेमीचंद छाजेड़ , गौतम बोथरा , सुरेश संखलेचा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन से बाड़मेर से कोयंबटूर के बीच यात्रा करने वाले प्रवासी बन्धुओं और आमजन को सहूलियत मिलेगी. लंबे समय से इसकी मांग थी. भाजपा नेता कैलाश कोटड़िया ने कहा कि बाड़मेरवासियो के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी. बाड़मेर-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के चलने से ऐसे बाड़मेरवासियों को राहत मिलेगी, जो रोजी रोटी के लिए बाहर जाते हैं. बाड़मेर से सीधी ट्रेन नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कत आती थी.
पढ़ें : कोटा होकर मुंबई, वाराणसी, मऊ व वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन... जानें पूरा टाइमटेबल -
स्पेशल ट्रेन करेगी 10 ट्रिप: मालानी की जनता करें मुहिम के सदस्य नेमीचंद छाजेड़ ने बताया कि ट्रेन 06098 बाड़मेर-ईरोड साप्ताहिक स्पेशल 11 अप्रैल से 13 जून तक 10 ट्रिप करेगी. यह बाड़मेर से हर शुक्रवार को रात 22.50 बजे रवाना होकर रविवार को 20.15 बजे ईरोड पहुंचेगी. ट्रेन 06097 ईरोड-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल 08 अप्रैल से 10 जून तक 10 ट्रिप करेगी. ईरोड से हर मंगलवार को 6.20 बजे रवाना होकर गुरुवार को 4.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी.
यह रहेगा रूट : ट्रेन बाड़मेर से कोयंबटूर इरोड तथा कोयंबटूर इरोड से बाड़मेर के बीच वाया इरोड पोथनूर (कोयंबटूर), पालघाट, शोरनूर, कालीकट, मंगलौर, कारवार, मडगांव (गोवा), रत्नागिरी, पनवेल, वापी, सूरत, साबरमती, जालौर, समदड़ी, बालोतरा, बायतु, बाड़मेर तक चलेगी. गौतम बोथरा ने बताया कि मालानी की जनता करें पुकार के बैनर तले हम निरंतर लंबी दूरी की ट्रेन चलाने की मांग करते आ रहे हैं. ट्रेन के शुरू होने से बाड़मेर के लोगों में खुशी है. केन्द्र सरकार से मांग है कि वे ट्रेन को नियमित करें.