ETV Bharat / state

बरेली में मुंह बोले चाचा ने 7 साल की मासूम से किया रेप, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार - RAPE OF INNOCENT IN BAREILLY

बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली मासूम ईद वाले दिन आरोपी चाचा के घर गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी चाचा.
पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी चाचा. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 9, 2025 at 2:47 PM IST

2 Min Read

बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में ईद वाले दिन मुंह बोले चाचा की घिनौनी करतूत सामने आई. चाचा ने 7 साल की भतीजी से रेप किया और फरार हो गया. परिजनों को बात पता चली तो पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीम लगाई. इसके बाद रविवार रात ही पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में जरी कारीगर रफीक (35) किराए के मकान में रहता है. महिला की 7 साल की बेटी रफीक को चाचा कहती है और अक्सर उसके कमरे पर खेलने चली जाती थी. ईद वाले दिन बेटी रफीक के पास से खेलने गई थी. इसी दौरान रफीक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. बेटी ने घर लौट कर आपबीती बताई.




सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मासूम से रेप का मामला मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाश कर रहे थे. रविवार देर रात आरोपी के बारे में सुराग लगा कि वह शहर से भागने की फिराक में है. इसके बाद नाकेबंदी करके उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. इसके बाद उसे दबोच लिया गया.

बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र में ईद वाले दिन मुंह बोले चाचा की घिनौनी करतूत सामने आई. चाचा ने 7 साल की भतीजी से रेप किया और फरार हो गया. परिजनों को बात पता चली तो पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीम लगाई. इसके बाद रविवार रात ही पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके पड़ोस में जरी कारीगर रफीक (35) किराए के मकान में रहता है. महिला की 7 साल की बेटी रफीक को चाचा कहती है और अक्सर उसके कमरे पर खेलने चली जाती थी. ईद वाले दिन बेटी रफीक के पास से खेलने गई थी. इसी दौरान रफीक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया. बेटी ने घर लौट कर आपबीती बताई.




सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मासूम से रेप का मामला मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाश कर रहे थे. रविवार देर रात आरोपी के बारे में सुराग लगा कि वह शहर से भागने की फिराक में है. इसके बाद नाकेबंदी करके उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी. इसके बाद उसे दबोच लिया गया.

यह भी पढ़ें : बरेली में 5 साल की लड़की से 22 वर्षीय युवक ने किया रेप, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : बरेली में रेप के आरोपी की हत्या; रात में दरवाजा खटखटाया और गोलियों से भून दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.