बरेली: उत्तर प्रदेश में अक्सर अजब-गजब दबंगई के किस्से सुनाई दे जाते हैं. ऐसा ही एक मामला बरेली में देखने को मिला है. यहां एक किसान को ठहाके लगाकर हंसना महंगा पड़ गया. किसान की हंसी पड़ोसियों को नागवार गुजरी और उन्होंने उसे इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई.
मामला बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र का है. यहां के रहने वाले किसान को अपने पड़ोसियों के सामने हंसना महंगा पड़ गया. गुस्साए पड़ोसियों ने किसान के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
बरेली के बिशारतगंज थाना क्षेत्र के जलाल नगर गांव का रहने वाला 55 वर्षीय उम्मेद खान का उनके पड़ोस में रहने वाले रईस के परिवार से ट्रैक्टर को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि 7 अप्रैल को उम्मेद खान गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर बेहटा चौराहे पर एक दुकान पर खड़े थे.
तभी पास में खड़े उसके पड़ोसी रईस से विवाद हो गया. उम्मीद खान के भतीजे मुख्तियार ने बताया कि 7 अप्रैल को उसके चाचा चौराहे पर खड़े थे. वहीं पर किसी बात को लेकर उनको हंसी आ गई. तभी पास में ही खड़े रईस ने इसका विरोध किया.
आरोप है कि उम्मेद खान के हंसने से रईस खान को इतना बुरा लगा कि उसने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. अपने भाइयों को भी बुलाकर उनके साथ मारपीट की और मौके से भाग गए. गंभीर रूप से घायल उम्मेद खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
बिशारतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों में ट्रैक्टर चलाने को लेकर पुराना विवाद चल रहा है. 7 अप्रैल को किसी बात पर हंसने को लेकर दोनों में फिर विवाद हो गया और मारपीट में उम्मेद खान के चोट आई. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. मारपीट का मुकदमा पहले ही दर्ज कर लिया गया था. अब हत्या की धाराओं में तब्दील कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कोख से कमाई के खेल में 3 गिरफ्तार, डाटा एंट्री ऑपरेटर फरार; ढाई साल में एक महिला की 25 बार कराई थी डिलीवरी