बाराबंकी/उन्नाव : प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. दोनों में कई साल से अफेयर चल रहा था. दोनों बुधवार रात से लापता थे. गुरुवार की सुबह दोनों के शव मिले. युवक और युवती अलग-अलग समुदाय के थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. वहीं उन्नाव में भी दो प्रेमियों ने जान दे दी.
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बेलहरा के पास पहाड़पुर गांव के बाहर बाग में दोनों की लाश देखकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ ही देर में युवक और युवती के परिवार के लोग भी पहुंच गए. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पुलिस ने अनुसार युवक के शव की पहचान सूरज कुमार के रूप में की गई है. युवक और युवती दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. काफी समय से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन अलग-अलग समुदाय के होने के कारण परिवार के लोग उनके रिश्ते के खिलाफ थे.

ग्रामीणों के अनुसार बुधवार रात से युवक और युवती अपने-अपने घरों से लापता हो गए थे. परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे. परिवार के लोगों ने 2 महीने पहले ही दूसरी युवती से सूरज की शादी भी कर दी थी. शादी के बाद भी युवक प्रेमिका से मिलता रहा.
एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों के अलावा अन्य संबंधित लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. जांच की जा रही है, जो भी फैक्ट निकलकर सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

उन्नाव में भी दो प्रेमियों ने दी जान : उन्नाव जिले के आसीवन इलाके के ग्राम लोचनखेड़ा में भी गुरुवार को प्रेमी-प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली. आम के बगीचे में दोनों की लाश मिली. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों लोधी जाति के थे. युवक की पहचान पंकज राजपूत (19) के रूप में हुई.
सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि युवती और पंकज में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हाल ही में युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी. इससे प्रेमी-प्रेमिका मानसिक रूप से परेशान थे. परिवार समेत ग्रामीणों से भी घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है.
यह भी पढ़ें : बनारस में महिला ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या; ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप, FIR दर्ज