हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां बाड़ी प्राइमरी स्कूल परिसर में बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बार बालाएं फिल्मी गानों पर डांस करती दिख रही हैं. इस मौके पर वहां काफी लोग मौजूद रहे. एक तरफ स्कूल में बच्चों को समाज का निर्माण करने और नैतिकता की शिक्षा दी जाती है तो वहीं दूसरी ओर वहां इस तरह के आयोजन हो रहे हैं. जिसको लेकर इलाके में जमकर चर्चा हो रही है.
बता दें कि घटना हसायन विकास खण्ड के बाड़ी में प्राथमिक विद्यालय है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का मंच विद्यालय के बोर्ड के नीचे बनाया गया था. जिसमें महिला डांसरों का फिल्मी गानों पर अश्लील डांस चल रहा था जिसमें लोग भी बढ़ चलकर हिस्सा ले रहे थे. लोग भी जमकर डांस करते दिख रहे हैं.
वहीं सरकारी प्राथमिक विद्यालय में हुए इस तरह के आयोजन पर खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम के आयोजन की जानकारी मिली है. इसकी जांच कराई जा रही है. जैसी ही जांच रिपोर्ट मिलेगी उसको मुख्यालय भेजी जाएगी. जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा विभाग के लोग दोषी होंगे तो विभाग के स्तर पर कार्रवाई होगी. अन्य संबंधितों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि किसी किसी भी कार्यक्रम की कोई परमिशन नहीं ली गई थी और ना ही विभाग की ओर से इस तरह के आयोजन की अनुमति विद्यालय परिसर में दी जाती है.
यह भी पढ़ें: मेरठ के इस स्कूल से अभिनेत्री नीतू कपूर, मंदाकिनी और चित्रांगदा का क्या है खास कनेक्शन, जानिए