धनबाद: हर साल 31 मई को भाकपा माले द्वारा मनाए जाने वाले क्रांति दिवस कार्यक्रम में इस बार सांस्कृतिक आयोजनों के साथ एक अलग ही रंग देखने को मिला. कार्यक्रम में बार बालाओं के ठुमके और उन पर पैसे लूटाते कार्यकर्ता दिखे, जो क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बना रहा. झरिया के नुनुडीह स्थित गुरुदास चटर्जी मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. भाकपा के बड़े नेता की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. कार्यक्रम के शुरुआती दौर में निरसा विधायक अरूप चटर्जी, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और आरा सांसद राजा राम सिंह जैसे प्रमुख नेता मौजूद थे. इन नेताओं ने अपने संबोधन में क्रांति और श्रमिक अधिकारों पर जोर दिया. हालांकि आधी रात के बाद सभी नेता कार्यक्रम से रवाना हो गए, जिसके बाद माहौल पूरी तरह बदल गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की जगह बार बालाओं के ठुमकों ने ले ली.
इस दौरान मंच पर डांस करने वाली बार बालाओं पर लोगों ने खुलेआम पैसे लुटाए. इस मामले में निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि वह रात आठ बजे कार्यक्रम से निकल चुके थे. उसके बाद हो सकता है कि ग्रामीणों के द्वारा ऐसा किया गया हो, लेकिन आगे ऐसा ना हो इसका ख्याल रखा जाएगा. मामले को देख रहे हैं.
वहीं, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो ने कहा कि कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस पूरी तरह से गलत है. जांच के बाद इसमें शामिल दोषियों को पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नाइजर में अगवा पांच श्रमिकों का सुराग नहीं, भाकपा माले ने कहा- प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पष्ट नीति बनाने की जरूरत
लोन फर्जीवाड़ा: अब तक पुलिस के हाथ खाली! पूर्व विधायक ने कहा- कंपनी पर हो मामला दर्ज, SIT करे जांच
धनबाद में माले और भाजपा समर्थकों में झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी और मारपीट