बहरोड: जिला कोर्ट नहीं खोलने से नाराज वकीलों ने मंगलवार को बहरोड बार एसोसिएशन के तत्वावधान में कार्य बहिष्कार किया. यह कार्य बहिष्कार 12 दिन तक चलेगा. वकीलों ने थाने के सामने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, बहरोड विधायक डॉ जसवन्त सिंह यादव और पूर्व विधायक बलजीत यादव के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बहरोड की जनता से कांग्रेस के राज में धोखा हुआ और अब बीजेपी के राज में भी यही सब हो रहा है. इसका समय पर जवाब दिया जाएगा.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरपाल यादव ने बताया कि दो साल पहले पहले विधायक बलजीत यादव ने कहा था कि बहरोड को जिला नहीं बनाया तो ईंट से ईंट बजा दूंगा, लेकिन अब बहरोड जिला तो बन गया, लेकिन मुख्यालय कोटपूतली बन गया. बीजेपी की सरकार आई तो उसने भी कोटपूतली को ही जिला मुख्यालय बने रहने दिया.
इस बीच केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने भरोसा दिया था कि आप धैर्य रखें. समय पर अच्छा होगा, लेकिन उसके बाद सब उल्टा ही हुआ है. बहरोड नीमराणा बार एसोसिएशन की एक ही मांग थी कि बहरोड को जिला कोर्ट मिले, लेकिन वह भी नहीं मिला. बहरोड बार एसोसिएशन इसका विरोध करता है.
11 दिन का रखेंगे शोक, करेंगे कार्य बहिष्कार: अध्यक्ष ने कहा कि बार के सभी सदस्यों ने बैठक कर निर्णय किया कि आने वाले 12 दिन तक कार्य बहिष्कार करेंगे और 11 दिन का शोक रखा जाएगा. बैठक में वकीलों ने कहा कि ढाई महीने तक यहां अनशन किया गया. कोई भी नेता उनसे मिलने नहीं आया. बाद में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया और कहा था कि आने वाले समय में आपके साथ अच्छा होगा, लेकिन कुछ भी अच्छा नहीं हुआ, इसलिए बहरोड के वकील अब आंदोलन की राह पर हैं.