ETV Bharat / state

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव: वकील बोले चैंबर और पार्किंग की समस्या है चुनाव में बड़ा मुद्दा - DELHI BAR ASSOCIATION ELECTION

शाहदरा बार एसोसिएशन चुनाव के लिए कड़कड़डूमा कोर्ट में बनाए गए 25 बूथ, तो वहीं, पांच बूथ रखे जाएंगे रिजर्व

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव
दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : March 20, 2025 at 4:12 PM IST

2 Min Read

नई दिल्ली: दिल्ली में बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. कड़कड़डूमा कोर्ट में शाहदरा बार एसोसिएशन चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां पर 6000 मतदाताओं के लिए कुल 30 बूथ बनाए गए हैं.

इलेक्शन कमिश्नर प्रमोद नागर ने बताया कि मतदान के लिए 25 ईवीएम हैं. इन्हें 25 बूथों पर लगाया जाएगा. जबकि पांच बूथ रिजर्व रखे जाएंगे. अगर कहीं भीड़ भाड़ की स्थिति होती है तो अन्य पांच बूथों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. शुक्रवार को बार एसोसिएशन में चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. यहां 13 पोस्ट के लिए 94 प्रत्याशी मैदान में हैं.

चुनाव के मुद्दों को लेकर अधिवक्ता मनीष भदौरिया ने बताया कि हमारा और पूरे देश के वकीलों का एक ही मुद्दा है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट. यह हमारी लंबे समय से मांग है कि इस एक्ट को पारित किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों के बैठने के लिए चैंबर और पार्किंग की समस्या भी बड़ा मुद्दा है. इसलिए हम चाहते हैं कि बार के चुनाव में जो भी नई कार्यकारिणी पदाधिकारी जीतकर आए, वह इन मुद्दों के समाधान के लिए काम करें.

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव (etv bharat)

महिला वकील प्रेरणा सिंह ने कहा कि कड़कड़डूमा कोर्ट में महिला वकीलों के लिए जो महिला बार रूम है, उसकी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. हम चाहते हैं कि उसको और हाई टेक बनाया जाए. उसके साथ ही पार्किंग की समस्या को भी दूर किया जाए. लाइब्रेरी को भी हाईटेक किया जाए और उसमें व्यवस्थाओं को सुधारा जाए. इसके अलावा थोड़ी साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुधारी जाए.

बता दें कि शाहदरा बार एसोसिएशन दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन में सबसे बड़ा संगठन है. शुक्रवार को दिल्ली के सभी सात जिला बार एसोसिएशन और एक हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सहित 8 बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान होगा. इनमें कड़कड़डूमा कोर्ट, राउज एवेन्यू कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, द्वारका कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, साकेत कोर्ट, पटियाला कोर्ट के बार एसोसिएशन के लिए चुनाव में मतदान होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. वकीलों की सभी समस्याओं का कराएंगे समाधान, प्रेक्टिसिंग एडवोकेट को ही करें मतदान: तरुण अग्रवाल
  2. राऊज एवेन्यू कोर्ट को वकीलों के अनुकूल बनाने के लिए चुनाव में उतरे हैं- एनए सेबेस्टियन

नई दिल्ली: दिल्ली में बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. कड़कड़डूमा कोर्ट में शाहदरा बार एसोसिएशन चुनाव के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यहां पर 6000 मतदाताओं के लिए कुल 30 बूथ बनाए गए हैं.

इलेक्शन कमिश्नर प्रमोद नागर ने बताया कि मतदान के लिए 25 ईवीएम हैं. इन्हें 25 बूथों पर लगाया जाएगा. जबकि पांच बूथ रिजर्व रखे जाएंगे. अगर कहीं भीड़ भाड़ की स्थिति होती है तो अन्य पांच बूथों का भी इस्तेमाल किया जाएगा. शुक्रवार को बार एसोसिएशन में चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. यहां 13 पोस्ट के लिए 94 प्रत्याशी मैदान में हैं.

चुनाव के मुद्दों को लेकर अधिवक्ता मनीष भदौरिया ने बताया कि हमारा और पूरे देश के वकीलों का एक ही मुद्दा है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट. यह हमारी लंबे समय से मांग है कि इस एक्ट को पारित किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों के बैठने के लिए चैंबर और पार्किंग की समस्या भी बड़ा मुद्दा है. इसलिए हम चाहते हैं कि बार के चुनाव में जो भी नई कार्यकारिणी पदाधिकारी जीतकर आए, वह इन मुद्दों के समाधान के लिए काम करें.

दिल्ली बार एसोसिएशन चुनाव (etv bharat)

महिला वकील प्रेरणा सिंह ने कहा कि कड़कड़डूमा कोर्ट में महिला वकीलों के लिए जो महिला बार रूम है, उसकी स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. हम चाहते हैं कि उसको और हाई टेक बनाया जाए. उसके साथ ही पार्किंग की समस्या को भी दूर किया जाए. लाइब्रेरी को भी हाईटेक किया जाए और उसमें व्यवस्थाओं को सुधारा जाए. इसके अलावा थोड़ी साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुधारी जाए.

बता दें कि शाहदरा बार एसोसिएशन दिल्ली के सभी बार एसोसिएशन में सबसे बड़ा संगठन है. शुक्रवार को दिल्ली के सभी सात जिला बार एसोसिएशन और एक हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सहित 8 बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान होगा. इनमें कड़कड़डूमा कोर्ट, राउज एवेन्यू कोर्ट, रोहिणी कोर्ट, द्वारका कोर्ट, तीस हजारी कोर्ट, साकेत कोर्ट, पटियाला कोर्ट के बार एसोसिएशन के लिए चुनाव में मतदान होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. वकीलों की सभी समस्याओं का कराएंगे समाधान, प्रेक्टिसिंग एडवोकेट को ही करें मतदान: तरुण अग्रवाल
  2. राऊज एवेन्यू कोर्ट को वकीलों के अनुकूल बनाने के लिए चुनाव में उतरे हैं- एनए सेबेस्टियन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.