ETV Bharat / state

बौद्ध भिक्षु बनकर बोधगया में रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने बुद्ध टेंपल मॉनेस्ट्री से पकड़ा

बोधगया से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार किया गया. यह अरुणाचल प्रदेश में फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद को भारतीय नागरिक बताकर बोधगया रह रहा था.

BANGLADESHI CITIZEN ARRESTED
बौधगया से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2025 at 9:47 AM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

गया: बोधगया में बीटी एक्ट 1949 के विरुद्ध धरना प्रदर्शन के दौरान हो रहे हंगामा के बीच अब पुलिस और जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है. मॉनेस्ट्री और होटल में पुलिस की जांच चल रही है. इसी क्रम में बोधगया में भिक्षु बन कर रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक: यह अरुणाचल प्रदेश में फर्जी आधार कार्ड बनाकर खुद को भारतीय नागरिक बताकर बोधगया में रह रहा था. बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहे इस बांग्लादेशी नागरिक को सुरक्षाकर्मियों की कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है. बांग्लादेशी नागरिक के पास से कोई वीजा पासपोर्ट नहीं मिला है. बताया जा रहा है, कि वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर शातिराना तरीके से बोधगया में निवास कर रहा था.

बोधगया स्लीपिंग बुद्ध टेंपल मॉनेस्ट्री से गिरफ्तारी: बताया जा रहा है कि इसकी गिरफ्तारी बुधवार की रात्रि को की गई. गुरुवार को इसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इसकी गिरफ्तारी बोधगया स्लीपिंग बुद्ध टेंपल मॉनेस्ट्री से की गई है. यह बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के इनामी जिले के कटखाली थाना क्षेत्र का 62 वर्षीय पवन कांति बरुआ है. सुरक्षा एजेंसियों ने इससे पूछताछ की और फिर इसे जेल भेज दिया है.

सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश: बताया जा रहा है, कि इसे जब पकड़ा गया और पूछताछ की गई, तो उसने अपनी पहचान अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले लोहित चौखाम निवासी प्रफुल्ल चकमा के रूप में बताई. एक आधार कार्ड भी दिखाया, जो की फर्जी था.

बिना वीजा पासपोर्ट के एक माह पहले आया था भारत: जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी नागरिक बिना वीजा पासपोर्ट के एक माह पहले भारत में प्रवेश किया था. कड़ाई से पूछताछ हुई, तो उसने खुद के बांग्लादेशी होने की बात स्वीकारी. बताया है, कि एक माह पहले वह अरुणाचल प्रदेश जाकर फर्जी दस्तावेज बनवाया और फिर बोधगया के स्लीपिंग बुद्धा टेंपल में निवास कर रहा था. बोदिया थाना में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

"गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से फर्जी आधार कार्ड मिला है. गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक को जेल भेज दिया गया है और आगे की करवाई की जा रही है."- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बोधगया

ये भी पढ़ें

किशनगंज में 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, BSF ने बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से दबोचा

बिहार में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, सुपौल में भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB जवानों ने पकड़ा

किशनगंज में बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ जारी