उमरिया: जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघों की हर दिन तरह-तरह की तस्वीरें सामने आती हैं, जो लोगों को रोमांचित कर जाती हैं. ये तस्वीरें और वीडियो अक्सर ही पर्यटक बनाकर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही हैं. इसमें बाघ गर्मी के इस मौसम में पानी पीकर खुद को तृप्त करता है और फिर शिकार की तैयारी करने लगता है. इसको देखकर अब हर कोई रोमांचित हो रहा है.
बाघ का कूल वीडियो और तस्वीरें
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों का अलग-अलग अंदाज अक्सर ही रोमांचित करता है. किसी पर्यटक ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक नर बाघ की कुछ ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिसमें ये ताकतवर बाघ काफी कूल अंदाज में नजर आ रहा है. बाघ पहले पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता है फिर अपने शिकार की तलाश में बड़े-बड़े घास के मैदान की ओर चला जाता है. इस पूरे घटनाक्रम को पर्यटक ने कैमरे में कैद किया है, जिन्हें देख लोग रोमांचित हो रहे हैं. यह वीडियो 6 अप्रैल का बताया जा रहा है.
बांधवगढ़ के बाघों का अलग अंदाज
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों के अलग-अलग अंदाज देखकर पर्यटक खिंचे चले आते हैं. यहां कभी बाघ शिकार का पीछा करते नजर आता है, तो कभी अपनी टेरिटरी की सीमा रेखा बनाते नजर आता है. कभी कभार तो बाघिन शावकों के साथ घूमते नजर आ जाती है. बाघों का मस्त मौला अंदाज में देखने अलग-अलग स्टेट से लोग आते हैं. बाघों के यही अंदाज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्हें पर्यटक ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

- घास में बैठा बाघ और कदमताल कर रहे हाथी, बांधवगढ़ में दिखा अद्भुत नजारा
- मां संग उछल-कूद करते दिखे बेबी टाइगर्स, देखें दिल लुभाने वाला वीडियो
गर्मी में यहां नजर आ रहे बाघ
अप्रैल के महीने में इन दिनों ने भीषण गर्मी पड़ रही है. इससे लोगों के साथ वन्य प्राणी भी परेशान हो रहे हैं. गर्मी की वजह से वन्य प्राणी जल स्रोतों के आसपास देखे जा रहे हैं. इन दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ के दर्शन भी जल स्रोत के आसपास ही हो रहे हैं. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पानी की उपलब्धता की सराहना भी अक्सर पर्यटक करते नजर आते हैं. वजह ये है की गर्मी के मौसम में पानी की तलाश में बाघ जल स्रोतों के आसपास ही नजर आ रहे हैं और पर्यटकों को बड़ी आसानी से उनके दीदार हो जाते हैं जहां बाघ कई मर्तबा पानी पीते हुए भी पर्यटकों को दिख जाते हैं।