बांदा/रायबरेली : चिल्ला थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी करतूत कर दी. आरोपी मासूम को अगवा कर जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी खून से लथपथ बच्ची को छोड़ कर भाग गया. परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक के पैर में गोली लगी है. वहीं मासूम बच्ची को मेडिकल काॅलेज में इलाज चल रहा है. वहीं रायबरेली पुलिस ने मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है.
बताया गया कि मंगलवार शाम लगभग 3 साल मासूम घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान आरोपी युवक उसे अगवा कर ले गया. बच्ची के घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने रात लगभग 2 बजे गांव के पास से ही जंगल से खून से लथपथ हालत में बच्ची को बरामद किया.
एसपी पलाश बंसल ने बताया कि मंगलवार शाम घर के बाहर खेल रही 3 साल की बच्ची के लापता होने की सूचना मिली थी. खोजबीन के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें पता चला कि बच्ची को युवक जंगल की ओर ले गया है. जंगल में खोजबीन के दौरान रात करीब 2 बजे बच्ची को घायल अवस्था में बरामद किया गया. इसी दौरान कूछ दूरी पर मौजूद आरोपी युवक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
रायबरेली पुलिस ने मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को दबोचा, पैर में लगी गोली
रायबरेली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई की दोनों के पैर में गोली लगी है. घायल पशु तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के अनुसार मंगलवार को कुछ भैंस चोरी करने वालों को पकड़ा गया था. इन्हीं के इनपुट के आधार पर गुरबक्शगंज इंस्पेक्टर लालगंज प्रमोद कुमार और एसओजी इंचार्ज विजेंद्र शर्मा ने टीम के साथ चेकिंग अभियान में लगे थे. देर रात मेरुई तिराहे के पास कार आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार में बैठे लोग कच्ची सड़क पर भागने लगे. आगे जाकर कार गड्ढे में फंसी गई तो उसमें से दो लोग उतरकर पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे. जवाबी फायरिंग की तो दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इसके बाद दोनों को काबू कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान खलील और चांद के रूप में हुई है. दोनों बदमाश सनगांव थाना कोतवाली फतेहपुर जनपद फतेहपर के रहने वाले हैं. ये दोनों गिरोहबंद तरीके से भैंस चोरी की वारदातों में लिप्त रहे हैं. आरोपियों के पास से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें : शर्मनाक ; लखनऊ में 6 साल की मासूम से दरिंदगी, रेलवे स्टेशन के पास बेहोश मिली मासूम
यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में दो साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार