ETV Bharat / state

अम्बेडकर जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर रोक, जिला प्रशासन ने दिया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला - BAN ON AMBEDKAR STATUE

गोड्डा में भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित पर लेकर विवाद खड़ा हो गया हैं. अम्बेडकर जयंती पर प्रतिमा अनावरण पर रोक लगा दी गई है.

Bhimrao Ambedkar statue
प्रतिमा के पास पुलिस बल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 14, 2025 at 1:30 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 2:12 PM IST

2 Min Read

गोड्डा: पूरे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. लेकिन गोड्डा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

गोड्डा पुराना समाहरणालय के समक्ष नगर पंचायत अधीन बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण उनकी जयंती पर होना तय था. प्रतिमा स्थापित करने का काम पिछले महीने भर से चल रहा था, प्रतिमा बनकर भी तैयार है. जिसके तहत प्रतिमा के आसपास आधारभूत संरचना, रंग रोगन, टाइल्स, मार्बल समेत रेलिंग आदि का निर्माण भी संपन्न हो चुका है. प्रतिमा की स्थापना भीम आर्मी के जिला इकाई प्रधान रंजीत कुमार रावण के नेतृत्व में होना था. लेकिन जिला प्रशासन और नगर पंचायत ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है. जिसके बाद फिलहाल प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर रोक (Ertv bharat)

सारी तैयारी के बाद प्रतिमा अनावरण पर रोक लगाई गई: भीम आर्मी

इस पर रंजीत कुमार रावण का कहना है कि अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि निर्माण कार्य पिछले महीने भर से चल रहा था, तब किसी ने कोई रोक नहीं लगाई. रंजीत कुमार रावण ने बताया कि प्रतिमा लगाने का आदेश सीओ स्तर से मिला है लेकिन जिला स्तर पर पेंडिंग है.

Bhimrao Ambedkar statue
प्रतिमा के पास पुलिस बल (Etv bharat)

हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं: SDO

इस पूरे मामले पर गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापना पर रोक लगाई गई है. अधिकृत रूप से सरकारी जमीन पर किसी भी प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाई गई है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: JMM का 13वां महाधिवेशन: बाबा साहब बीआर अंबेडकर को समर्पित होगा प्रांगण, पूर्व शिक्षा मंत्री के नाम पर होगा स्मृति द्वार

बाबा साहब के अपमान को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर, पीएम से की अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग

केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस-राजद के नेता, अमित शाह का फूंका पुतला

गोड्डा: पूरे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. लेकिन गोड्डा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

गोड्डा पुराना समाहरणालय के समक्ष नगर पंचायत अधीन बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण उनकी जयंती पर होना तय था. प्रतिमा स्थापित करने का काम पिछले महीने भर से चल रहा था, प्रतिमा बनकर भी तैयार है. जिसके तहत प्रतिमा के आसपास आधारभूत संरचना, रंग रोगन, टाइल्स, मार्बल समेत रेलिंग आदि का निर्माण भी संपन्न हो चुका है. प्रतिमा की स्थापना भीम आर्मी के जिला इकाई प्रधान रंजीत कुमार रावण के नेतृत्व में होना था. लेकिन जिला प्रशासन और नगर पंचायत ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया है. जिसके बाद फिलहाल प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण पर रोक (Ertv bharat)

सारी तैयारी के बाद प्रतिमा अनावरण पर रोक लगाई गई: भीम आर्मी

इस पर रंजीत कुमार रावण का कहना है कि अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. दिलचस्प बात यह है कि निर्माण कार्य पिछले महीने भर से चल रहा था, तब किसी ने कोई रोक नहीं लगाई. रंजीत कुमार रावण ने बताया कि प्रतिमा लगाने का आदेश सीओ स्तर से मिला है लेकिन जिला स्तर पर पेंडिंग है.

Bhimrao Ambedkar statue
प्रतिमा के पास पुलिस बल (Etv bharat)

हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं: SDO

इस पूरे मामले पर गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि प्रतिमा स्थापना पर रोक लगाई गई है. अधिकृत रूप से सरकारी जमीन पर किसी भी प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगाई गई है. अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: JMM का 13वां महाधिवेशन: बाबा साहब बीआर अंबेडकर को समर्पित होगा प्रांगण, पूर्व शिक्षा मंत्री के नाम पर होगा स्मृति द्वार

बाबा साहब के अपमान को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर, पीएम से की अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग

केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस-राजद के नेता, अमित शाह का फूंका पुतला

Last Updated : April 14, 2025 at 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.