ETV Bharat / state

मेरी गाड़ी का कई दिनों से हमलावर कर रहे थे पीछा, जंगल में किया था फायरिंग का अभ्यास: बंबर ठाकुर - BAMBER THAKUR FIRING CASE

बंबर ठाकुर को गोली लगने के बाद इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया है. यहां डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं.

गोली लगने के बाद आईजीएमसी में हो रहा बंबर ठाकुर का इलाज
गोली लगने के बाद आईजीएमसी में हो रहा बंबर ठाकुर का इलाज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 15, 2025 at 8:52 PM IST

5 Min Read

शिमला: बिलासपुर सदर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी थी. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ घायल हो गए. घायल हालत में बंबर ठाकुर को आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि उनके पीएसओ का इलाज एम्स में चल रहा है. ये हमला उस समय हुआ था जब बंबर ठाकुर अपने आवास पर होली के मौके पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया.

वहीं, इस हमले के बाद बंबर ठाकुर ने आज आईजीएमसी में पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. बंबर ठाकुर ने कहा कि, 'आईजीएमसी में भर्ती बंबर ठाकुर ने कहा कि, 'मैंने चिट्टा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए मुझे रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल इन्हें संरक्षण न दें तो ऐसी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत नहीं है. आज हमारी सरकार है, लेकिन कल को इनकी सरकार होगी तो ये मुझे मार देंगे. मुख्यमंत्री को इस विषय पर गंभीर होना चाहिए. एक महीना पहले ये जंगल में निशाना लगाने का अभ्यास कर रहे थे. मौके से खाली कारतूस बरामद किए गए थे. पुलिस ने मुख्य आरोपी को तो गिरफ्तार किया था, लेकिन हरियाणा का मेन शूटर गिरफ्तार नहीं हुआ था. उसने हरियाणा में बैठकर साजिश रची थी और कल मेरे ऊपर हमला हुआ. इन्हें बीजेपी और त्रिलोक जम्वाल का संरक्षण है. कल मेरे घर पर हुई फायरिंग के बाद 25 खाली कारतूस मिले हैं. हमलावर कई दिनों से मेरी गाड़ी का पीछा कर रहे थे.'

बंबर ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

सीएम सुक्खू ने की मुलाकात

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी आईजीएमसी में बंबर ठाकुर से मुलाकात की है. उनके साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल मौजूद थे. वहीं, इस मुलाकात से पहले एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'मैने बंबर ठाकुर से बातचीत की थी. मैने उनसे एम्स में इलाज करवाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने आईजीएमसी आने की बात कही थी. मैंने वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश के आदेश दे दिए हैं.'

विक्रमादित्य सिंह मिलने पहुंचे आईजीएमसी

शनिवार सुबह लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आईजीएमसी में बंबर ठाकुर से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, 'बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ अब खतरे से बाहर हैं. हिमाचल जैसी देवभूमि में इस तरह की घटना बेहद चिंताजनक है. प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' वहीं, आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. महेश ने बताया बंबर ठाकुर की हालत अब स्थिर है. उन्हें अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात
विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात (ETV BHARAT)

नेता प्रतिपक्ष ने गोलीकांड को बताया चिंताजनक

बंबर ठाकुर पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बिलासपुर में हुआ गोलीकांड बेहद चिंताजनक है. इस घटना से साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले के दोषी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त होंगे. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात
विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात (ETV BHARAT)

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेताओं ने इस हमले को भाजपा की साजिश करार दिया है और इसे लोकतांत्रिक विरोध को दबाने का प्रयास बताया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव विकास ठाकुर ने कहा, 'भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं पर हमले कराए जा रहे हैं. जिस भी कांग्रेस नेता ने भाजपा के खिलाफ आवाज उठाई, उसके साथ इसी तरह के हमले हो रहे हैं. बिलासपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. घरों में घुसकर हमले किए जा रहे हैं, यह निंदनीय है.'

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

बीजेपी ने किया प्रदर्शन

बीजेपी विधायक त्रिवेंद्र जम्वाल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में सरकार के खिलाफ रैली निकाली और डीसी कार्यालय के बाहर जोरदर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी विधायक त्रिलोक जामवाल ने कहा, 'यS घटना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जानी चाहिए. भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है.'

ये भी पढ़ें: गोली से बंबर ठाकुर ने ऐसे बचाई अपनी जान, IGMC में भाई ने किया ये खुलासा

ये भी पढ़ें: कौन हैं फायरिंग में घायल हुए बंबर ठाकुर, राजनीति में दी थी जेपी नड्डा को पहली चुनौती

शिमला: बिलासपुर सदर से पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन अज्ञात हमलावरों ने गोली चला दी थी. इस हमले में बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ घायल हो गए. घायल हालत में बंबर ठाकुर को आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि उनके पीएसओ का इलाज एम्स में चल रहा है. ये हमला उस समय हुआ था जब बंबर ठाकुर अपने आवास पर होली के मौके पर लोगों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया.

वहीं, इस हमले के बाद बंबर ठाकुर ने आज आईजीएमसी में पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. बंबर ठाकुर ने कहा कि, 'आईजीएमसी में भर्ती बंबर ठाकुर ने कहा कि, 'मैंने चिट्टा तस्करों के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए मुझे रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी विधायक त्रिलोक जम्वाल इन्हें संरक्षण न दें तो ऐसी वारदात को अंजाम देने की हिम्मत नहीं है. आज हमारी सरकार है, लेकिन कल को इनकी सरकार होगी तो ये मुझे मार देंगे. मुख्यमंत्री को इस विषय पर गंभीर होना चाहिए. एक महीना पहले ये जंगल में निशाना लगाने का अभ्यास कर रहे थे. मौके से खाली कारतूस बरामद किए गए थे. पुलिस ने मुख्य आरोपी को तो गिरफ्तार किया था, लेकिन हरियाणा का मेन शूटर गिरफ्तार नहीं हुआ था. उसने हरियाणा में बैठकर साजिश रची थी और कल मेरे ऊपर हमला हुआ. इन्हें बीजेपी और त्रिलोक जम्वाल का संरक्षण है. कल मेरे घर पर हुई फायरिंग के बाद 25 खाली कारतूस मिले हैं. हमलावर कई दिनों से मेरी गाड़ी का पीछा कर रहे थे.'

बंबर ठाकुर ने लगाए गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

सीएम सुक्खू ने की मुलाकात

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी आईजीएमसी में बंबर ठाकुर से मुलाकात की है. उनके साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल मौजूद थे. वहीं, इस मुलाकात से पहले एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'मैने बंबर ठाकुर से बातचीत की थी. मैने उनसे एम्स में इलाज करवाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने आईजीएमसी आने की बात कही थी. मैंने वारदात को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश के आदेश दे दिए हैं.'

विक्रमादित्य सिंह मिलने पहुंचे आईजीएमसी

शनिवार सुबह लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आईजीएमसी में बंबर ठाकुर से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. विक्रमादित्य सिंह ने कहा, 'बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ अब खतरे से बाहर हैं. हिमाचल जैसी देवभूमि में इस तरह की घटना बेहद चिंताजनक है. प्रदेश पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.' वहीं, आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. महेश ने बताया बंबर ठाकुर की हालत अब स्थिर है. उन्हें अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.

विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात
विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात (ETV BHARAT)

नेता प्रतिपक्ष ने गोलीकांड को बताया चिंताजनक

बंबर ठाकुर पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'बिलासपुर में हुआ गोलीकांड बेहद चिंताजनक है. इस घटना से साफ है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़ चुकी है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले के दोषी जल्द से जल्द पुलिस की गिरफ्त होंगे. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात
विक्रमादित्य सिंह ने की मुलाकात (ETV BHARAT)

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए जानलेवा को लेकर कांग्रेस ने भाजपा गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेताओं ने इस हमले को भाजपा की साजिश करार दिया है और इसे लोकतांत्रिक विरोध को दबाने का प्रयास बताया है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव विकास ठाकुर ने कहा, 'भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं पर हमले कराए जा रहे हैं. जिस भी कांग्रेस नेता ने भाजपा के खिलाफ आवाज उठाई, उसके साथ इसी तरह के हमले हो रहे हैं. बिलासपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. घरों में घुसकर हमले किए जा रहे हैं, यह निंदनीय है.'

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप (ETV BHARAT)

बीजेपी ने किया प्रदर्शन

बीजेपी विधायक त्रिवेंद्र जम्वाल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में सरकार के खिलाफ रैली निकाली और डीसी कार्यालय के बाहर जोरदर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी विधायक त्रिलोक जामवाल ने कहा, 'यS घटना कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. घटना के बाद से स्थानीय लोग डरे हुए हैं और जल्द न्याय की मांग कर रहे हैं. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जानी चाहिए. भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है.'

ये भी पढ़ें: गोली से बंबर ठाकुर ने ऐसे बचाई अपनी जान, IGMC में भाई ने किया ये खुलासा

ये भी पढ़ें: कौन हैं फायरिंग में घायल हुए बंबर ठाकुर, राजनीति में दी थी जेपी नड्डा को पहली चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.