ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में समर कैंप का भव्य समापन, बच्चों को मिला हुनर तराशने का मंच - SUMMER CAMP IN BALODABAZAR

कलेक्टर और एसपी ने बच्चों का हौसला बढ़ाया.

SUMMER CAMP IN BALODABAZAR
बलौदाबाजार समर कैंप (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 11, 2025 at 2:23 PM IST

2 Min Read

बलौदाबाजार: जिले के इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मल्टी एक्टिविटी समर कैंप का समापन उत्साह, सम्मान और संकल्प के साथ हुआ. कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा "ये कैम्प आने वाले कल के लिए मजबूत नींव हैं, जहां खेल और स्किल साथ चलते हैं."

टैलेंट की रंगभूमि बना समर कैम्प: समर कैंप में बैडमिंटन, कराटे, योगा, वॉलीबॉल, पेंटिंग, शतरंज, एरोमॉडलिंग का हुनर सीखने को मिला. बच्चों को नेतृत्व, टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास का मंत्र भी मिला. हर वर्ग के बच्चे, हर गांव के कोने से बच्चे पहुंचे.

बलौदाबाजार में समर कैंप का समापन (ETV Bharat Chhattisgarh)

''समर कैम्प हुनर तराशने का प्लेटफॉर्म'': कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ''छुट्टियों का सही उपयोग समर कैम्प जैसी गतिविधियों से ही होता है. यह मंच बच्चों को न केवल सीखने का अवसर देता है, बल्कि उनके भीतर छिपे टैलेंट को बाहर लाता है. पढ़ाई जरूरी है, लेकिन खेल और अन्य गतिविधियां भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. सोशल मीडिया से दूरी बनाकर ज्ञानवर्धक चीजों पर ध्यान देना आज के समय की मांग है.''

Summer Camp in Balodabazar
बलौदाबाजार में समर कैंप (ETV Bharat Chhattisgarh)

''बैडमिंटन में है बड़ा स्कोप'': एसपी भावना गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, ''जिले में इस वर्ष अनेक समर कैम्प आयोजित किए गए हैं, जिससे बच्चों को मुफ्त में सीखने और अपने टैलेंट को तराशने का मौका मिला. यह उम्र सीखने की सबसे आदर्श अवस्था होती है. बैडमिंटन जैसे खेलों में भविष्य की अपार संभावनाएं हैं. देश के स्टार खिलाड़ियों से सीख लेकर बच्चे भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंच सकते हैं.''

Summer Camp in Balodabazar
इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में समर कैंप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बच्चों में दिखा आत्मविश्वास, पैरेंट्स ने जताया आभार: समापन समारोह में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे. सभी ने बच्चों की परफॉर्मेंस देख तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया. बच्चों ने कहा कि उन्हें खेलों के साथ अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल सीखने को मिला.

Summer Camp in Balodabazar
समर कैंप में बच्चों में दिखा आत्मविश्वास (ETV Bharat Chhattisgarh)

सम्मानित हुए मेंटर्स और आयोजक: कार्यक्रम में समर कैम्प के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य वंदनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज बाजपेयी, बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष नितेश शर्मा सहित अन्य प्रशिक्षकों और आयोजकों को भी सम्मानित किया गया.

रामानुजगंज जिला एवं सत्र न्यायालय, डिजिटाइजेशन और स्कैनिंग कक्ष का उद्घाटन
जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प, नए ट्रामा सेंटर के साथ बनेगा सौ बिस्तरों का नया ब्लॉक
बलौदाबाजार पुलिस में 4 सितारे चमके, चार निरीक्षक बने डीएसपी

बलौदाबाजार: जिले के इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मल्टी एक्टिविटी समर कैंप का समापन उत्साह, सम्मान और संकल्प के साथ हुआ. कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा "ये कैम्प आने वाले कल के लिए मजबूत नींव हैं, जहां खेल और स्किल साथ चलते हैं."

टैलेंट की रंगभूमि बना समर कैम्प: समर कैंप में बैडमिंटन, कराटे, योगा, वॉलीबॉल, पेंटिंग, शतरंज, एरोमॉडलिंग का हुनर सीखने को मिला. बच्चों को नेतृत्व, टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास का मंत्र भी मिला. हर वर्ग के बच्चे, हर गांव के कोने से बच्चे पहुंचे.

बलौदाबाजार में समर कैंप का समापन (ETV Bharat Chhattisgarh)

''समर कैम्प हुनर तराशने का प्लेटफॉर्म'': कलेक्टर दीपक सोनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ''छुट्टियों का सही उपयोग समर कैम्प जैसी गतिविधियों से ही होता है. यह मंच बच्चों को न केवल सीखने का अवसर देता है, बल्कि उनके भीतर छिपे टैलेंट को बाहर लाता है. पढ़ाई जरूरी है, लेकिन खेल और अन्य गतिविधियां भी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. सोशल मीडिया से दूरी बनाकर ज्ञानवर्धक चीजों पर ध्यान देना आज के समय की मांग है.''

Summer Camp in Balodabazar
बलौदाबाजार में समर कैंप (ETV Bharat Chhattisgarh)

''बैडमिंटन में है बड़ा स्कोप'': एसपी भावना गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, ''जिले में इस वर्ष अनेक समर कैम्प आयोजित किए गए हैं, जिससे बच्चों को मुफ्त में सीखने और अपने टैलेंट को तराशने का मौका मिला. यह उम्र सीखने की सबसे आदर्श अवस्था होती है. बैडमिंटन जैसे खेलों में भविष्य की अपार संभावनाएं हैं. देश के स्टार खिलाड़ियों से सीख लेकर बच्चे भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंच सकते हैं.''

Summer Camp in Balodabazar
इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में समर कैंप (ETV Bharat Chhattisgarh)

बच्चों में दिखा आत्मविश्वास, पैरेंट्स ने जताया आभार: समापन समारोह में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, उनके अभिभावक और शिक्षक उपस्थित रहे. सभी ने बच्चों की परफॉर्मेंस देख तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया. बच्चों ने कहा कि उन्हें खेलों के साथ अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल सीखने को मिला.

Summer Camp in Balodabazar
समर कैंप में बच्चों में दिखा आत्मविश्वास (ETV Bharat Chhattisgarh)

सम्मानित हुए मेंटर्स और आयोजक: कार्यक्रम में समर कैम्प के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य वंदनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज बाजपेयी, बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष नितेश शर्मा सहित अन्य प्रशिक्षकों और आयोजकों को भी सम्मानित किया गया.

रामानुजगंज जिला एवं सत्र न्यायालय, डिजिटाइजेशन और स्कैनिंग कक्ष का उद्घाटन
जिला अस्पताल का होगा कायाकल्प, नए ट्रामा सेंटर के साथ बनेगा सौ बिस्तरों का नया ब्लॉक
बलौदाबाजार पुलिस में 4 सितारे चमके, चार निरीक्षक बने डीएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.