ETV Bharat / state

बलौदाबाजार पुलिस में 4 सितारे चमके, चार निरीक्षक बने डीएसपी - BALODABAZAR POLICE PROMOTION

चार पुलिस निरीक्षकों को पदोन्नति देकर उप पुलिस अधीक्षक (DSP) बनाया गया है.

BALODABAZAR POLICE PROMOTION
बलौदाबाजार पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : June 11, 2025 at 1:15 PM IST

2 Min Read

बलौदाबाजार: पुलिस विभाग की गरिमामयी परंपरा के तहत पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने उन्हें तीन-स्टार लगाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं. यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि हर उस अधिकारी के लिए प्रेरणादायक भी, जो अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है.

ये चार निरीक्षक बने डीएसपी

  1. योगिताबाली खापर्डे, वर्तमान में थाना प्रभारी, कसडोल
  2. रीना कुजूर, पदस्थ, पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार
  3. सी तिर्की, प्रभारी, अजाक बलौदाबाजार
  4. गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी, गिधपुरी
बलौदाबाजार पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

समारोह में हुआ सम्मान, एसपी ने खुद लगाए स्टार: बलौदाबाजार स्थित पुलिस कार्यालय में पदोन्नति कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने स्वयं एक-एक अधिकारी के कंधे पर तीन-स्टार लगाए और कैप पहनाकर उन्हें उप पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा.

Balodabazar Police Promotion
डीएसपी बनने वाले में दो महिला इंस्पेक्टर (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिर्फ पद नहीं, बड़ी जिम्मेदारी: कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा, "डीएसपी बनना सिर्फ एक पदोन्नति नहीं, बल्कि यह विश्वास का प्रतीक है. यह उन तमाम जिम्मेदारियों और कुशल नेतृत्व की पहचान है, जिसे ये अधिकारी आने वाले समय में बखूबी निभाएंगे. ये हमारे विभाग के वो चेहरे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेंगे."

Balodabazar Police Promotion
पदोन्नति के साथ मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

महिला सशक्तिकरण की झलक: खास बात यह रही कि इस पदोन्नति में दो महिला अधिकारियों योगिताबाली खापर्डे और रीना कुजूर को भी डीएसपी बनाया गया है. उनको तीन-स्टार लगते ही पूरे समारोह में तालियां गूंज उठी. यह दृश्य विभाग में महिला नेतृत्व और सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया. उनका कहना है, "वर्दी सिर्फ पहचान नहीं, एक जिम्मेदारी है। हमने जो संघर्ष किया, वो अब समाज के लिए और भी बड़ा योगदान देने की प्रेरणा देगा."

क्या कहता है विभाग: कार्यक्रम के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा, "यह चारों अधिकारी बेहद मेहनती, अनुशासित और नेतृत्व क्षमता से भरपूर हैं. पदोन्नति के साथ इनकी जिम्मेदारियां और भी महत्वपूर्ण हो गई हैं. हमें गर्व है कि बलौदाबाजार पुलिस के पास ऐसा उत्कृष्ट नेतृत्व है."

छत्तीसगढ़ में IPS ट्रांसफर: 8 आईपीएस अधिकारियों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए नई पोस्टिंग
कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया, शहीद एएसपी के मासूम बेटे का जवाब, सुनते ही आंखें हो गई नम
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ रहे केस, मेकाहारा का ऑक्सीजन प्लांट बंद, कैसे मिलेगा इलाज

बलौदाबाजार: पुलिस विभाग की गरिमामयी परंपरा के तहत पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने उन्हें तीन-स्टार लगाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं. यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि हर उस अधिकारी के लिए प्रेरणादायक भी, जो अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है.

ये चार निरीक्षक बने डीएसपी

  1. योगिताबाली खापर्डे, वर्तमान में थाना प्रभारी, कसडोल
  2. रीना कुजूर, पदस्थ, पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार
  3. सी तिर्की, प्रभारी, अजाक बलौदाबाजार
  4. गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी, गिधपुरी
बलौदाबाजार पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

समारोह में हुआ सम्मान, एसपी ने खुद लगाए स्टार: बलौदाबाजार स्थित पुलिस कार्यालय में पदोन्नति कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने स्वयं एक-एक अधिकारी के कंधे पर तीन-स्टार लगाए और कैप पहनाकर उन्हें उप पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा.

Balodabazar Police Promotion
डीएसपी बनने वाले में दो महिला इंस्पेक्टर (ETV Bharat Chhattisgarh)

सिर्फ पद नहीं, बड़ी जिम्मेदारी: कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा, "डीएसपी बनना सिर्फ एक पदोन्नति नहीं, बल्कि यह विश्वास का प्रतीक है. यह उन तमाम जिम्मेदारियों और कुशल नेतृत्व की पहचान है, जिसे ये अधिकारी आने वाले समय में बखूबी निभाएंगे. ये हमारे विभाग के वो चेहरे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेंगे."

Balodabazar Police Promotion
पदोन्नति के साथ मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

महिला सशक्तिकरण की झलक: खास बात यह रही कि इस पदोन्नति में दो महिला अधिकारियों योगिताबाली खापर्डे और रीना कुजूर को भी डीएसपी बनाया गया है. उनको तीन-स्टार लगते ही पूरे समारोह में तालियां गूंज उठी. यह दृश्य विभाग में महिला नेतृत्व और सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया. उनका कहना है, "वर्दी सिर्फ पहचान नहीं, एक जिम्मेदारी है। हमने जो संघर्ष किया, वो अब समाज के लिए और भी बड़ा योगदान देने की प्रेरणा देगा."

क्या कहता है विभाग: कार्यक्रम के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा, "यह चारों अधिकारी बेहद मेहनती, अनुशासित और नेतृत्व क्षमता से भरपूर हैं. पदोन्नति के साथ इनकी जिम्मेदारियां और भी महत्वपूर्ण हो गई हैं. हमें गर्व है कि बलौदाबाजार पुलिस के पास ऐसा उत्कृष्ट नेतृत्व है."

छत्तीसगढ़ में IPS ट्रांसफर: 8 आईपीएस अधिकारियों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए नई पोस्टिंग
कोंटा से छुटकारा मिल गया,ट्रांसफर हो गया, शहीद एएसपी के मासूम बेटे का जवाब, सुनते ही आंखें हो गई नम
छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ रहे केस, मेकाहारा का ऑक्सीजन प्लांट बंद, कैसे मिलेगा इलाज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.