बलौदाबाजार: पुलिस विभाग की गरिमामयी परंपरा के तहत पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने उन्हें तीन-स्टार लगाकर सम्मानित किया और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं. यह दृश्य न केवल भावनात्मक था, बल्कि हर उस अधिकारी के लिए प्रेरणादायक भी, जो अपने कर्तव्य पथ पर अडिग है.
ये चार निरीक्षक बने डीएसपी
- योगिताबाली खापर्डे, वर्तमान में थाना प्रभारी, कसडोल
- रीना कुजूर, पदस्थ, पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार
- सी तिर्की, प्रभारी, अजाक बलौदाबाजार
- गोपाल धुर्वे, थाना प्रभारी, गिधपुरी
समारोह में हुआ सम्मान, एसपी ने खुद लगाए स्टार: बलौदाबाजार स्थित पुलिस कार्यालय में पदोन्नति कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने स्वयं एक-एक अधिकारी के कंधे पर तीन-स्टार लगाए और कैप पहनाकर उन्हें उप पुलिस अधीक्षक का पदभार सौंपा.

सिर्फ पद नहीं, बड़ी जिम्मेदारी: कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा, "डीएसपी बनना सिर्फ एक पदोन्नति नहीं, बल्कि यह विश्वास का प्रतीक है. यह उन तमाम जिम्मेदारियों और कुशल नेतृत्व की पहचान है, जिसे ये अधिकारी आने वाले समय में बखूबी निभाएंगे. ये हमारे विभाग के वो चेहरे हैं, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेंगे."

महिला सशक्तिकरण की झलक: खास बात यह रही कि इस पदोन्नति में दो महिला अधिकारियों योगिताबाली खापर्डे और रीना कुजूर को भी डीएसपी बनाया गया है. उनको तीन-स्टार लगते ही पूरे समारोह में तालियां गूंज उठी. यह दृश्य विभाग में महिला नेतृत्व और सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया. उनका कहना है, "वर्दी सिर्फ पहचान नहीं, एक जिम्मेदारी है। हमने जो संघर्ष किया, वो अब समाज के लिए और भी बड़ा योगदान देने की प्रेरणा देगा."
क्या कहता है विभाग: कार्यक्रम के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा, "यह चारों अधिकारी बेहद मेहनती, अनुशासित और नेतृत्व क्षमता से भरपूर हैं. पदोन्नति के साथ इनकी जिम्मेदारियां और भी महत्वपूर्ण हो गई हैं. हमें गर्व है कि बलौदाबाजार पुलिस के पास ऐसा उत्कृष्ट नेतृत्व है."