बलौदाबाजार: खाकी सिर्फ डंडे बरसाने और कानून की रक्षा का काम नहीं करती. समय पड़ने पर यह खाकी लोगों की भी जान बचाती है. बलौदाबाजार में शुक्रवार की रात को ऐसा ही कुछ हुआ है. बलौदाबाजार पुलिस में तैनात आरक्षक लक्ष्मी नारायण गायकवाड़ ने सड़क हादसे में घायल एक शख्स को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया. जिससे उस शख्स की जान बच गई.
बलौदाबाजार में हुआ सड़क हादसा: बीती रात को बलौदाबाजार में एक कार सवार शख्स हादसे का शिकार हो गया और घायल अवस्था में कार की स्टेयरिंग पर पड़ा था. रात में ड्यूटी के लिए निकले आरक्षक लक्ष्मी नारायण गायकवाड़ की उस पर नजर पड़ी. उन्होंने तुरंत उसे कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. बलौदाबाजार जिला अस्पताल में एडमिट कराने के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया. इस तरह समय पर अस्पताल पहुंचाने की वजह से घायल शख्स की जान बच गई.
घायल शख्स के परिजनों को दी सूचना: आरक्षक लक्ष्मी नारायण गायकवाड़ ने व्यापारी परेश वर्मा को सही समय पर अस्पताल पहुंचाया. उसके बाद उसने उनके परिजनों को भी सूचना दी. लक्ष्मी नारायण गायकवाड़ की इस तत्परता की हर कोई तारीफ कर रहा है. सही समय पर मदद मिलने से व्यापारी परेश वर्मा की जान बच गई. बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है.
ऐसा कई बार होता है जब सड़क हादसे या किसी हादसे में घायल शख्स को सही समय पर मदद नहीं मिल पाती. सही समय पर उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया जा पाता है. जिसकी वजह से हादसे के पीड़ितों की जान चली जाती है.