ETV Bharat / state

ये है देवी की सच्ची आराधना, महिला कमांडो की नवरात्रि, नवजागरुकता से छत्तीसगढ़ को मजबूत करने का फैसला - BALOD WOMEN COMMANDOS

चैत्र नवरात्रि पर बालोद में महिला कमांडो ने नारी शक्ति को लेकर जागरुकता अभियान चलाया है.

AWARENESS IN NAVRATRI
चैत्र नवरात्रि पर बालोद में महिला कमांडो (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 5, 2025 at 6:24 PM IST

Updated : April 6, 2025 at 5:00 PM IST

2 Min Read

बालोद: पूरे देश में चैत्र नवरात्र और राम नवमी हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बालोद में नवरात्र पर महिला कमांडों ने नारी शक्ति को जागरुक करने का काम किया. महिला कमांडो ने अनोखा अभियान चलाया. इस अभियान के तहत देवी स्थलों और सार्वजनिक जगहों तक पहुंचकर बाल विवाह रोकने के लिए लोगों को संदेश दिया. शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी के लिए महिलाओं को प्रेरित किया.

नवजागरुकता की पाठशाला: महिला कमांडो ने बालोद में नव जागरुकता की पाठशाला चलाई. 9 दिनों तक अलग अलग कार्य कर समाज में लोगों को जागरुक करने का काम किया. महिला कमांडो की संयोजक और पद्मश्री शमशाद बेगम ने ईटीवी भारत से इस मुहिम पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए महिलाओं की टीम घर-घर जाकर माता-पिता से संपर्क कर रही है.

चैत्र नवरात्रि पर बालोद में महिला कमांडो (ETV BHARAT)

हम बच्चों की उम्र पूछकर उन्हें यह समझा रही हैं कि बेटियों की शादी 18 साल और बेटों की शादी 21 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही होनी चाहिए. महिला कमांडो बाल विवाह की रोकथाम के लिए पहले से ही सक्रिय है- शमशाद बेगम, महिला कमांडो की संयोजक, बालोद

महिला कमांडो की संयोजिका शमशाद बेगम ने बताया कि गांव-गांव में नशामुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को शराब और अन्य नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा जल संरक्षण के लिए सोखता गड्ढों के निर्माण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. जिससे भूजल स्तर को बनाए रखा जा सके.

छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प: महिला कमांडो की सदस्यों ने छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसके तहत बालोद और उसके आस पास के क्षेत्रों में महिला कमांडो की टीम आगे बढ़ रही है.सदस्यों ने बताया कि वे लोगों को बता रही है कि बेटियों का विवाह सही उम्र में होगा तो उसके लालन पालन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, उस समय में शिक्षा स्वास्थ सभी चीजों का वो लाभ ले सकती है, बाल विवाह आज एक बड़ी समस्या है जिसे रोकना समाज के लिए ज्यादा जरूरी है.

दंतेवाड़ा में अमित शाह की नक्सलियों से अपील, 'हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ें नक्सली'

बालोद में वाटर स्कैम, नदी में लगा रखा था बोर, बिजली विभाग ने लिया एक्शन

महाअष्टमी पर छत्तीसगढ़ की खप्पर परंपरा, 7 काल 182 देवी देवता और 151 वीर बैतालों की मंत्रोच्चारणों के साथ विराजमान होगी खप्पर

बालोद: पूरे देश में चैत्र नवरात्र और राम नवमी हर्षो उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. बालोद में नवरात्र पर महिला कमांडों ने नारी शक्ति को जागरुक करने का काम किया. महिला कमांडो ने अनोखा अभियान चलाया. इस अभियान के तहत देवी स्थलों और सार्वजनिक जगहों तक पहुंचकर बाल विवाह रोकने के लिए लोगों को संदेश दिया. शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी के लिए महिलाओं को प्रेरित किया.

नवजागरुकता की पाठशाला: महिला कमांडो ने बालोद में नव जागरुकता की पाठशाला चलाई. 9 दिनों तक अलग अलग कार्य कर समाज में लोगों को जागरुक करने का काम किया. महिला कमांडो की संयोजक और पद्मश्री शमशाद बेगम ने ईटीवी भारत से इस मुहिम पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए महिलाओं की टीम घर-घर जाकर माता-पिता से संपर्क कर रही है.

चैत्र नवरात्रि पर बालोद में महिला कमांडो (ETV BHARAT)

हम बच्चों की उम्र पूछकर उन्हें यह समझा रही हैं कि बेटियों की शादी 18 साल और बेटों की शादी 21 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही होनी चाहिए. महिला कमांडो बाल विवाह की रोकथाम के लिए पहले से ही सक्रिय है- शमशाद बेगम, महिला कमांडो की संयोजक, बालोद

महिला कमांडो की संयोजिका शमशाद बेगम ने बताया कि गांव-गांव में नशामुक्ति अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को शराब और अन्य नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. इसके अलावा जल संरक्षण के लिए सोखता गड्ढों के निर्माण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. जिससे भूजल स्तर को बनाए रखा जा सके.

छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प: महिला कमांडो की सदस्यों ने छत्तीसगढ़ को बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प लिया है. इसके तहत बालोद और उसके आस पास के क्षेत्रों में महिला कमांडो की टीम आगे बढ़ रही है.सदस्यों ने बताया कि वे लोगों को बता रही है कि बेटियों का विवाह सही उम्र में होगा तो उसके लालन पालन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा, उस समय में शिक्षा स्वास्थ सभी चीजों का वो लाभ ले सकती है, बाल विवाह आज एक बड़ी समस्या है जिसे रोकना समाज के लिए ज्यादा जरूरी है.

दंतेवाड़ा में अमित शाह की नक्सलियों से अपील, 'हथियार डालकर मुख्यधारा से जुड़ें नक्सली'

बालोद में वाटर स्कैम, नदी में लगा रखा था बोर, बिजली विभाग ने लिया एक्शन

महाअष्टमी पर छत्तीसगढ़ की खप्पर परंपरा, 7 काल 182 देवी देवता और 151 वीर बैतालों की मंत्रोच्चारणों के साथ विराजमान होगी खप्पर

Last Updated : April 6, 2025 at 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.