बालोद: बालोद के अंगारी गांव में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को कुत्ते ने काट लिया. इस घटना में महिला बुरी तरह घायल हो गई. यह कुत्ता पड़ोस में रहने वाले छबिकान्त नामक व्यक्ति का है. उसी ने इसे पाला है. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत कराई. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर इस डॉग बाइट की घटना में जांच शुरू कर दी है.
कुत्ते के मालिक पर लगे गंभीर आरोप: पीड़ित महिला के नाती कौशल कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कुत्ते के मालिक छबिकांत सिन्हा ने उनके ऊपर दबाब बनाया है. जब हम अपनी नानी को लेकर बालोद जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां पर छबिकांत पहुंच गया और डाक्टर पर यह दबाव बनाने की कोशिश की कि कुत्ते ने नहीं काटा है.
जब मेरी दादी गंभीर जख्म और दर्द से व्याकुल थी. तब तत्काल चिकित्सा व्यवस्था दिलाने के बजाय छबिकांत ने उनके इलाज में रोड़ा उत्पन्न किया. इसलिए हमने केस दर्ज कराया है- कौशल कुमार, पीड़ित महिला के नाती
कुत्ते के काटने और उसके बाद उपजे विवाद का यह पूरा मामला है. इसमें कुत्ते के मालिक पर केस दर्ज कर लिया गया है. आगे जांच की जा रही है- देवांश राठौर, एसडीओपी बालोद
कौशल कुमार की तरफ से यह कहा गया है कि इससे पहले भी कुत्ते की वजह से विवाद की स्थिति पैदा हुई थी. हम लोगों ने कुत्ते के मालिक को समझाया है. उसके बाद भी यह तरह की घटना फिर हुई है.