बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दुर्घटनाओं में कमी लाने पुलिस लगातार नई पहल करती नजर आती है. इस बार पुलिस और यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही शपथ पत्र भी भरवा रही है.
बालोद पुलिस ने चालकों से पढ़ाया शपथ पत्र: बुधवार को यातायात पुलिस ने बालोद जिले के विभिन्न जगहों पर माल वाहक वाहनों की जांच की. जिसमें कुछ गाड़ियों में सवारियों को भरकर ले जाया जा रहा था. ऐसे गाड़ी वालों को पुलिस ने रोका और उनसे मालवाहक में सवारी नहीं भरने को लेकर समझाइश दी. इसके बाद पुलिस ने मालवाहकों को एक शपथ पत्र दिया और उनसे पढ़वाया.
शपथ पत्र में क्या लिखा है: बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि इस बार लोगों को जागरूक करने शपथ पत्र भरा रहे हैं. शपथ पत्र में इस बात को शामिल किया गया है कि "मैं माल वाहक आगे से सवारी भर कर नहीं ले जाऊंगा और यदि ऐसा करता पाया गया तो मेरे ऊपर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मैं अपने सगे संबंधियों को भी मालवाहक में सवारी नहीं भरने को लेकर जागरूक करुंगा." लोगों से शपथ पत्र भरवाने के साथ ही सभी से उस पर साइन भी लिया जा रहा है.

बालोद पुलिस का अनोखा प्रयास: बता दें कि पुलिस विभाग ने नवरात्रि के बाद लोगों को जागरूक करने यह सकारात्मक पहल शुरू की गई है. जिसका एक अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में इस समय शादी और सगाई का सीजन चल रहा है.इस दौरान देखा जाता है कि मालवाहकों में लोगों को भर कर ले जाया जाता है. इसी दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. जिनमें लोगों की जान चली जाती है.
