ETV Bharat / state

"मैं मालवाहक में सवारी भरकर परिवहन नहीं करुंगा", दुर्घटना रोकने बालोद पुलिस का प्रयास - BALOD ACCIDENTS

बालोद पुलिस ने एक्सीडेंट रोकने सवारी भरने वाले मालवाहक चालकों से शपथपत्र भरवाया.

BALOD POLICE SHAPATH PATR
बालोद पुलिस का शपथ पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 10, 2025 at 12:46 PM IST

2 Min Read

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दुर्घटनाओं में कमी लाने पुलिस लगातार नई पहल करती नजर आती है. इस बार पुलिस और यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही शपथ पत्र भी भरवा रही है.

बालोद पुलिस ने चालकों से पढ़ाया शपथ पत्र: बुधवार को यातायात पुलिस ने बालोद जिले के विभिन्न जगहों पर माल वाहक वाहनों की जांच की. जिसमें कुछ गाड़ियों में सवारियों को भरकर ले जाया जा रहा था. ऐसे गाड़ी वालों को पुलिस ने रोका और उनसे मालवाहक में सवारी नहीं भरने को लेकर समझाइश दी. इसके बाद पुलिस ने मालवाहकों को एक शपथ पत्र दिया और उनसे पढ़वाया.

बालोद पुलिस का शपथ पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

शपथ पत्र में क्या लिखा है: बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि इस बार लोगों को जागरूक करने शपथ पत्र भरा रहे हैं. शपथ पत्र में इस बात को शामिल किया गया है कि "मैं माल वाहक आगे से सवारी भर कर नहीं ले जाऊंगा और यदि ऐसा करता पाया गया तो मेरे ऊपर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मैं अपने सगे संबंधियों को भी मालवाहक में सवारी नहीं भरने को लेकर जागरूक करुंगा." लोगों से शपथ पत्र भरवाने के साथ ही सभी से उस पर साइन भी लिया जा रहा है.

Balod Accidents
बालोद पुलिस का शपथपत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद पुलिस का अनोखा प्रयास: बता दें कि पुलिस विभाग ने नवरात्रि के बाद लोगों को जागरूक करने यह सकारात्मक पहल शुरू की गई है. जिसका एक अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में इस समय शादी और सगाई का सीजन चल रहा है.इस दौरान देखा जाता है कि मालवाहकों में लोगों को भर कर ले जाया जाता है. इसी दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. जिनमें लोगों की जान चली जाती है.

Balod Cargo Driver Reading Affidavit
शपथ पत्र पढ़ता मालवाहक चालक (ETV Bharat Chhattisgarh)
महिला को बाइक से घसीटने वाले बाइक सवार निकले नाबालिग
धमतरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर घर में घुसा, ड्राइवर की मौत, 2 महिलाएं गंभीर
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसों का शनिवार, मचा हड़कंप, कई जख्मी

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में दुर्घटनाओं में कमी लाने पुलिस लगातार नई पहल करती नजर आती है. इस बार पुलिस और यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई के साथ ही शपथ पत्र भी भरवा रही है.

बालोद पुलिस ने चालकों से पढ़ाया शपथ पत्र: बुधवार को यातायात पुलिस ने बालोद जिले के विभिन्न जगहों पर माल वाहक वाहनों की जांच की. जिसमें कुछ गाड़ियों में सवारियों को भरकर ले जाया जा रहा था. ऐसे गाड़ी वालों को पुलिस ने रोका और उनसे मालवाहक में सवारी नहीं भरने को लेकर समझाइश दी. इसके बाद पुलिस ने मालवाहकों को एक शपथ पत्र दिया और उनसे पढ़वाया.

बालोद पुलिस का शपथ पत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

शपथ पत्र में क्या लिखा है: बालोद पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि इस बार लोगों को जागरूक करने शपथ पत्र भरा रहे हैं. शपथ पत्र में इस बात को शामिल किया गया है कि "मैं माल वाहक आगे से सवारी भर कर नहीं ले जाऊंगा और यदि ऐसा करता पाया गया तो मेरे ऊपर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मैं अपने सगे संबंधियों को भी मालवाहक में सवारी नहीं भरने को लेकर जागरूक करुंगा." लोगों से शपथ पत्र भरवाने के साथ ही सभी से उस पर साइन भी लिया जा रहा है.

Balod Accidents
बालोद पुलिस का शपथपत्र (ETV Bharat Chhattisgarh)

बालोद पुलिस का अनोखा प्रयास: बता दें कि पुलिस विभाग ने नवरात्रि के बाद लोगों को जागरूक करने यह सकारात्मक पहल शुरू की गई है. जिसका एक अच्छा रिस्पॉन्स भी देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में इस समय शादी और सगाई का सीजन चल रहा है.इस दौरान देखा जाता है कि मालवाहकों में लोगों को भर कर ले जाया जाता है. इसी दौरान सबसे ज्यादा हादसे होते हैं. जिनमें लोगों की जान चली जाती है.

Balod Cargo Driver Reading Affidavit
शपथ पत्र पढ़ता मालवाहक चालक (ETV Bharat Chhattisgarh)
महिला को बाइक से घसीटने वाले बाइक सवार निकले नाबालिग
धमतरी में तेज रफ्तार ट्रैक्टर घर में घुसा, ड्राइवर की मौत, 2 महिलाएं गंभीर
गौरेला पेंड्रा मरवाही में हादसों का शनिवार, मचा हड़कंप, कई जख्मी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.