बालोद: जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. लोन वसूली के नाम पर एक युवक की बेल्ट से पिटाई की गई.लोन वसूली के नाम पर घर में घुसकर गाली गलौज कर बेल्ट से मारपीट करने वाले फाइनेंसर और उसके सहयोगियों के खिलाफ बालोद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पीड़ित ग्राम हीरापुर का निवासी है.
दहशत में पीड़ित परिवार:पीड़ित गोविंदा साहू की शिकायत पर बालोद पुलिस ने मामले में अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया है.रसूखदारों की दबंगई से पीड़ित परिवार सदमे में है.
मारपीट और गाली गलौज का आरोप: पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपियों से 50 हजार रुपये का लोन लिया था और 3 ब्लैंक चेक दिए थे. चेक बाउंस का मामला न्यायालय में चल रहा है. इसी बीच अपने लोगों को लेकर दल्लीराजहरा के कमल ऑटो के मालिक गोल्डी विपिन जैन और उनके 2 साथी घर पहुंच गए. घर के दरवाजे को लात मारते हुए अंदर घुसे और गाली देने लगे और बेल्ट से मारपीट भी की.
पीड़ित प्रार्थी ने थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने आरोपियों से साल भर पहले लोन लिया था. वह लोन नहीं पटाया था, जिसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर उससे मारपीट की. लोन की किश्त पटाने को लेकर मारपीट की गई. इस शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है-मोनिका ठाकुर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
बीएनएस की कई धाराओं में केस दर्ज: पुलिस ने बताया कि बीएनएस की धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5), 333 एवं 351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है. इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.