देवघर: देशभर में आज धूमधाम से बकरीद पर्व मनाया जा रहा है. बकरीद को लेकर देवघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरअसल, बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन की अहम बैठक हुई. बैठक में मौजूद अधिकारियों ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को प्रखंड एवं गांव स्तर पर हुए बैठक की जानकारी दी.
इस दौरान उपायुक्त ने पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया. साथ ही शरारती लोगों के सोशल मीडिया एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है. इसके अलावा पुलिस अधिकारियों को विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. वहीं, कंट्रोल रूम को 24 घंटे चालू रखा जाए, जिससे कि किसी भी विपरीत परिस्थिति की जानकारी तुरंत ही कंट्रोल रूम में बैठे पदाधिकारियों से साझा की जा सके.
वहीं, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भी यातायात पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. क्योंकि गंगा दशहरा के बाद से ही लगातार श्रद्धालु बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. यह बैठक समाहरणालय में जिले के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के नेतृत्व में हुई. इस दौरान एडीएम, एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसओ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, यातायात पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीडीओ, अंचलाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बकरीद को लेकर रांची तैयार: नगर निगम और प्रशासन ने बनाई संयुक्त कार्य योजना
बकरीद को लेकर पुलिस अलर्ट, अवैध बूचड़खानों पर नकेल कसने के मिले निर्देश
रांची में सन्नी और बॉबी, सलमान, शाहरुख से ज्यादा महंगे, दाम सुनकर ग्राहकों के छूटे पसीने