पंचकूला: पिंजौर के यादविंद्र गार्डन में आज से दो दिवसीय बैशाखी मेला शुरू हो गया है. कालका की विधायिका शक्ति रानी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेले में रंग भरे और उसे मनमोहक बनाया.
इन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन: मेले में रंगोली, भाषण (एक्सटेम्पोर), फेस पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, समूह नृत्य, स्लोगन लेखन, हस्त लेखन, समूह गायन, चित्रकला, वेस्ट से बेस्ट और मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन गतिविधियों में बच्चों और दर्शकों ने पूरे दिन भर उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसके अलावा प्रसिद्ध पंजाबी गायक गुरताज ने अपनी जोशीली प्रस्तुति से कार्यक्रम में उत्साह और उमंग भरी.
खाद्य और उपभोक्ता वस्तुओं की लगी दुकानें: मेला परिसर में विभिन्न खाद्य और उपभोक्ता वस्तुओं की दुकानें लगाई गई हैं, जो दर्शकों को अलग-अलग तरह का अनुभव प्रदान कर रही है. वहीं, स्कूल प्रतियोगिताएं, स्टॉल प्रदर्शनी और सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा आज प्रसिद्ध पंजाबी गायिका रूपिंदर हांडा भी लाइव प्रस्तुति होगी.
बता दें कि आमतौर पर बैशाखी का त्यौहार हर साल 13 या 14 अप्रैल को पड़ता है. बैशाखी पर्व पर पूरे भारत में कई समारोह का आयोजन किया जाता है. जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन होता है. खासकर पंजाब के सिख गुरुद्वारों और खेतों में बैशाखी पर सिख गुरु गोबिंद सिंह द्वारा 1699 में खालसा पंथ के गठन का जश्न मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर यूनिवर्सिटी पहुंचा छात्र, सिक्योरिटी ने पकड़ा, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: पीयू के प्रोफेसरों ने देश का नाम किया रौशन, जीता ब्रेकथ्रू अवार्ड, विश्व के सबसे बड़े फिजिक्स लैब से हैं जुड़े