ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम को चकमा देकर तेंदुआ फरार, भेड़ को बनाया शिकार, दहशत में ग्रामीण - LEOPARD IN BAHRAICH

खैरीघाट इलाके के मुरावनपुरवा गांव में बीते शुक्रवार से तेंदुए का आतंक है. वन विभाग तमाम इंतजाम के बावजूद नहीं पकड़ पा रहा है.

बहराइच में तेंदुए का आतंक.
बहराइच में तेंदुए का आतंक. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : June 8, 2025 at 2:13 PM IST

Updated : June 8, 2025 at 2:24 PM IST

2 Min Read

बहराइच : खैरीघाट इलाके के मुरावनपुरवा गांव में बीते शुक्रवार से तेंदुए का आतंक है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम गांव के आसपास डेरा डाले हुए है, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ रहा है. वन विभाग की सारी कवायद नाकाम साबित हुई है. अब बताया जा रहा है कि शनिवार रात तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा देकर जंगल में भाग गया है. हालांकि तेंदुए ने गांव में जाकर एक भेड़ को अपना निवाला बना लिया था.

बहराइच में तेंदुए का आतंक. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, बीते शुक्रवार से तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने अपनी टीम लगा दी है. साथ ही दो अतिरिक्त पिंजड़े लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम गांव में ही मौजूद है. तेंदुए की तलाश में जुटी के अनुसार तेंदुआ फरार हो चुका है. हालांकि वन अधिकारियों ने अभी ग्रामीणों से सतर्क रहने के साथ घरों में ही रहने की अपील की है.

बहराइच में तेंदुए का आतंक.
बहराइच में तेंदुए का आतंक. (Photo Credit : ETV Bharat)


डीएफओ अजित प्रताप सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वे तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. लगातार इलाके में कॉम्बिंग भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Watch: वाराणसी के इस इलाके में दिखा तेंदुआ, तीन युवकों को किया लहूलुहान, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें : बहराइच में लोगों की भीड़ देखकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

बहराइच : खैरीघाट इलाके के मुरावनपुरवा गांव में बीते शुक्रवार से तेंदुए का आतंक है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम गांव के आसपास डेरा डाले हुए है, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ रहा है. वन विभाग की सारी कवायद नाकाम साबित हुई है. अब बताया जा रहा है कि शनिवार रात तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा देकर जंगल में भाग गया है. हालांकि तेंदुए ने गांव में जाकर एक भेड़ को अपना निवाला बना लिया था.

बहराइच में तेंदुए का आतंक. (Video Credit : ETV Bharat)

बता दें, बीते शुक्रवार से तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने अपनी टीम लगा दी है. साथ ही दो अतिरिक्त पिंजड़े लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम गांव में ही मौजूद है. तेंदुए की तलाश में जुटी के अनुसार तेंदुआ फरार हो चुका है. हालांकि वन अधिकारियों ने अभी ग्रामीणों से सतर्क रहने के साथ घरों में ही रहने की अपील की है.

बहराइच में तेंदुए का आतंक.
बहराइच में तेंदुए का आतंक. (Photo Credit : ETV Bharat)


डीएफओ अजित प्रताप सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वे तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. लगातार इलाके में कॉम्बिंग भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Watch: वाराणसी के इस इलाके में दिखा तेंदुआ, तीन युवकों को किया लहूलुहान, वन विभाग की टीम तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें : बहराइच में लोगों की भीड़ देखकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

Last Updated : June 8, 2025 at 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.