बहराइच : खैरीघाट इलाके के मुरावनपुरवा गांव में बीते शुक्रवार से तेंदुए का आतंक है. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम गांव के आसपास डेरा डाले हुए है, लेकिन तेंदुआ हाथ नहीं आ रहा है. वन विभाग की सारी कवायद नाकाम साबित हुई है. अब बताया जा रहा है कि शनिवार रात तेंदुआ वन विभाग की टीम को चकमा देकर जंगल में भाग गया है. हालांकि तेंदुए ने गांव में जाकर एक भेड़ को अपना निवाला बना लिया था.
बता दें, बीते शुक्रवार से तेंदुए की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग ने अपनी टीम लगा दी है. साथ ही दो अतिरिक्त पिंजड़े लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की टीम गांव में ही मौजूद है. तेंदुए की तलाश में जुटी के अनुसार तेंदुआ फरार हो चुका है. हालांकि वन अधिकारियों ने अभी ग्रामीणों से सतर्क रहने के साथ घरों में ही रहने की अपील की है.

डीएफओ अजित प्रताप सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेंदुए को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. टीम ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वे तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ लेंगे और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है. लगातार इलाके में कॉम्बिंग भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बहराइच में लोगों की भीड़ देखकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम