गिरिडीह: नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बाबूलाल ने कहा है कि उनके, उनके परिवार के साथ कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. यह बातें बाबूलाल ने गिरिडीह में मीडिया के सामने कही. उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार के अंदर भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ लगातार आवाज आवाज उठाते रहेंगे.
मेरे खिलाफ रची जा रही है साजिशः बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कुछ विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि राज्य के मुख्यमंत्री और उनके कुछ चहेते अफसरों ने मिलकर उन्हें डराने-धमकाने की एक प्रकार से सुपारी ले रखी है. उनके ऊपर हमला करने का, झूठे केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है. बाबूलाल ने कहा कि खुद उनके साथ या उनके परिवार के साथ या उनसे जुड़े लोगों के साथ कुछ भी हो सकता है. इसके लिए एक साजिश रची जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मेरे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आवाज उठायी जा रही है उससे भ्रष्ट ऑफिसर या सरकार में बैठे लोग भयभीत हैं. चूंकि मैं लगातार शराब घोटाला से लेकर बालू माफिया, पत्थर माफिया, जमीन माफिया, कोयला माफिया के खिलाफ वे आवाज उठाता रहा हूं. 2013 में भी सरकार हेमंत सोरेन की ही थी, उस वक्त भी मेरे नाम से शिकारीपाड़ा के उग्रवादियों को सुपारी दी गई थी. उसके बाद जब उसका खुलासा मैंने किया था तो जांच हुई तो मुझे सीआरपीएफ की सुरक्षा उपलब्ध करवायी गई थी.
मुख्यमंत्री के चहेते अफसर कर रहे षड्यंत्र
बाबूलाल ने कहा कि कल रात में मुझे जानकारी मिली है कि फिर से इस प्रकार का षड्यंत्र रचा जा रहा है. जो षड्यंत्र रच रहे हैं वे मुख्यमंत्री के चहेते अफसर हैं. मैं इतना ही कह सकता हूं षड्यंत्र कितना भी किया जाए, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी आवाज को कोई दबा नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार गलत करेगी तो आवाज उठायी जाएगी और जरूरत पड़ने पर सड़क के खिलाफ उतर कर आवाज बुलंद की जाएगी. बाबूलाल ने कहा कि यदि किसी प्रकार की घटना घटती है तो इसकी जवाबदेही मुख्यमंत्री की होगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा संदीप डंगइच, कामेश्वर पासवान समेत कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-
शराब घोटाला मामलाः बाबूलाल मरांडी का एसीबी को सुझाव, विनय चौबे से जरूर पूछें ये सवाल
स्वास्थ्य बीमा की लचर स्थिति पर नेता प्रतिपक्ष ने जताई चिंता, बेहतर करने की सरकार से की मांग
अगली बारी मुख्यमंत्री की! जानें, बाबूलाल मरांडी ने क्यों कही ये बात
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को लगता है डीजीपी से डर, जानिए क्या है वजह