ETV Bharat / state

न्यूजीलैंड में बाबा बागेश्वर के दीवाने हुए भक्त, धीरेन्द्र शास्त्री का महिलाओं ने किया अनोखा स्वागत - BABA BAGESHWAR IN NEW ZEALAND

न्यूजीलैंड से पहले फिजी में महाभारत काल के नाग मंदिर पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री, दो उप-प्रधानमंत्री, और पूर्व प्रधानमंत्री भी सुनने पहुंचे.

BABA BAGESHWAR IN NEW ZEALAND
न्यूजीलैंड में बाबा बागेश्वर के दीवाने हुए भक्त (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : June 19, 2025 at 9:31 AM IST

Updated : June 19, 2025 at 9:54 AM IST

2 Min Read

छतरपुर : देश के जाने माने कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की कथाओं का रसपान इन दिनों न्यूजीलैंड के लोग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद फिजी में तीन दिनों की हनुमंत कथा के बाबा बागेश्वर न्यूजीलैंड पहुंचे तो एयरपोर्ट पर भक्त भाव विभोर हो गए. एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय समुदाय के विदेशी नागरिकों ने अपने-अपने अंदाज में बाबा का स्वागत किया, जिसे देख कर बाबा हैरान रह गए.

baba bageshwarin new zealand
बाबा का स्वागत और उन्हें नमन करतीं न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाए की महिलाएं (Etv Bharat)

न्यूजीलैंड से पहले फिजी में कथा की, महाभारत काल के नाग मंदिर पहुंचे

भारत के चर्चित कथा वाचक पर्ची बाले बाबा के नाम से फेमस पंडित धीरेन्द्र शास्त्री न्यूजीलैंड से पहले फिजी के नाडी शहर में थे. यहां तीन दिवसीय हनुमंत कथा हुई और इसके बाद उन्होंने फिजी के विश्व प्रसिद्ध नाग मंदिर पहुंचकर प्राचीन मंदिर के दर्शन किए. मान्यता है कि यहां महाभारत काल का नाग मंदिर है. फिजी के लंबासा में स्थित यही नाग मंदिर भगवान कृष्ण द्वारा महाभारत काल में किए गए कालिया मर्दन से जुड़ा है.

बाबा बागेश्वर के दीवाने हुए न्यूजीलैंड के भक्त (Etv Bharat)

बाबा को सुनने राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज पहुंचे

न्यूजीलैंंड से पहले फिजी में आयोजित बाब बागेश्वर की कथा में सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद रहे. यहां फिजी के दो उप-प्रधानमंत्री जिनमें चंद्र प्रसाद और उप प्रधानमंत्री मानोआ कमिकमिदा मौजूद रहे. इतना ही नहीं यहां पूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र पाल चौधरी और सांसद प्रवीण बाला भी उपस्थित रहे. कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने प्रवचन माला के माध्यम से हनुमान जी के चरित्र को सभी के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का चरित्र संपूर्ण विश्व को आनंद देने वाला चरित्र है और लोगों को संकटों से मुक्ति दिलाने वाला चरित्र है.

bageshwar dham new zealand visit
बाबा बागेश्वर को सुनने पहुंचे दो उप-प्रधानमंत्री,ओर पूर्व प्रधानमंत्री (Etv Bharat)

न्यूजीलैंड में बाबा बागेश्वर के दीवाने हुए भक्त

फिजी में तीन दिनों की हनुमंत कथा के बाद बाबा बागेश्वर न्यूजीलैंड पहुंचे तो एयरपोर्ट पर भक्तों ने अपने अंदाज में बाबा का स्वागत किया. महिलाओं ने तिलक लगाकर बाबा का स्वागत किया और मंगल गीत गाए. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने अपनी भाषा, वेषभूषा और नृत्य के साथ बाबा का अभिनदंन किया. इस दौरान न्यूजीलैंड के युवा बाबा के साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे.

Baba bageshwar newzealand visit
लोगों ने अपनी भाषा, वेषभूषा और नृत्य के साथ किया बाबा का अभिनदंन (Etv Bharat)

यह भी पढ़ें -

छतरपुर : देश के जाने माने कथावाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की कथाओं का रसपान इन दिनों न्यूजीलैंड के लोग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के बाद फिजी में तीन दिनों की हनुमंत कथा के बाबा बागेश्वर न्यूजीलैंड पहुंचे तो एयरपोर्ट पर भक्त भाव विभोर हो गए. एयरपोर्ट पर मौजूद भारतीय समुदाय के विदेशी नागरिकों ने अपने-अपने अंदाज में बाबा का स्वागत किया, जिसे देख कर बाबा हैरान रह गए.

baba bageshwarin new zealand
बाबा का स्वागत और उन्हें नमन करतीं न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाए की महिलाएं (Etv Bharat)

न्यूजीलैंड से पहले फिजी में कथा की, महाभारत काल के नाग मंदिर पहुंचे

भारत के चर्चित कथा वाचक पर्ची बाले बाबा के नाम से फेमस पंडित धीरेन्द्र शास्त्री न्यूजीलैंड से पहले फिजी के नाडी शहर में थे. यहां तीन दिवसीय हनुमंत कथा हुई और इसके बाद उन्होंने फिजी के विश्व प्रसिद्ध नाग मंदिर पहुंचकर प्राचीन मंदिर के दर्शन किए. मान्यता है कि यहां महाभारत काल का नाग मंदिर है. फिजी के लंबासा में स्थित यही नाग मंदिर भगवान कृष्ण द्वारा महाभारत काल में किए गए कालिया मर्दन से जुड़ा है.

बाबा बागेश्वर के दीवाने हुए न्यूजीलैंड के भक्त (Etv Bharat)

बाबा को सुनने राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज पहुंचे

न्यूजीलैंंड से पहले फिजी में आयोजित बाब बागेश्वर की कथा में सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े-बड़े राजनीतिक दिग्गज भी मौजूद रहे. यहां फिजी के दो उप-प्रधानमंत्री जिनमें चंद्र प्रसाद और उप प्रधानमंत्री मानोआ कमिकमिदा मौजूद रहे. इतना ही नहीं यहां पूर्व प्रधानमंत्री महेंद्र पाल चौधरी और सांसद प्रवीण बाला भी उपस्थित रहे. कथा के दौरान बाबा बागेश्वर ने प्रवचन माला के माध्यम से हनुमान जी के चरित्र को सभी के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का चरित्र संपूर्ण विश्व को आनंद देने वाला चरित्र है और लोगों को संकटों से मुक्ति दिलाने वाला चरित्र है.

bageshwar dham new zealand visit
बाबा बागेश्वर को सुनने पहुंचे दो उप-प्रधानमंत्री,ओर पूर्व प्रधानमंत्री (Etv Bharat)

न्यूजीलैंड में बाबा बागेश्वर के दीवाने हुए भक्त

फिजी में तीन दिनों की हनुमंत कथा के बाद बाबा बागेश्वर न्यूजीलैंड पहुंचे तो एयरपोर्ट पर भक्तों ने अपने अंदाज में बाबा का स्वागत किया. महिलाओं ने तिलक लगाकर बाबा का स्वागत किया और मंगल गीत गाए. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने अपनी भाषा, वेषभूषा और नृत्य के साथ बाबा का अभिनदंन किया. इस दौरान न्यूजीलैंड के युवा बाबा के साथ सेल्फी लेने को आतुर दिखे.

Baba bageshwar newzealand visit
लोगों ने अपनी भाषा, वेषभूषा और नृत्य के साथ किया बाबा का अभिनदंन (Etv Bharat)

यह भी पढ़ें -

Last Updated : June 19, 2025 at 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.