अयोध्या: राम मंदिर के राम दरबार और परकोटे के 6 मंदिरों में स्थापित देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. लेकिन परिसर में चल रहे निर्माण कार्य के कारण इन मंदिरों में दर्शन की व्यवस्था प्रारम्भ नहीं हो सकी है. जिसको देखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोशल मीडिया के माध्यम से भक्तों को देवी देवताओं के दर्शन करा रहा है.

राम मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हो चुकी है. वहीं मंदिर के चारों और एक आयताकार परकोटा बनाया जा रहा है. इसके चार कोनों पर चार मंदिर तथा दो भुजाओं में दो मंदिर बनाए गए हैं. इसमें परकोटा के उत्तरी पूर्वी कोने पर ईशान कोण में बने शिव मंदिर, दक्षिणी पूर्वी दिशा में अग्निकोण में गणेश जी का मंदिर, दक्षिणी भुजा के मध्य में हनुमान जी, दक्षिणी पश्चिमी कोने पर नैऋत्य कोण सूर्य देव, उत्तरी पश्चिमी कोने पर वायव्य कोण में भगवती तथा उत्तरी भुजा के मध्य में बनाए गए मंदिर में माता अन्नपूर्णा को प्रतिष्ठित किया गया है.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने कहा कि परकोटा में दर्शन करना अभी संभावना नहीं बन पा रही है. अभी परकोटा का कार्य निर्माणाधीन है. लेकिन बड़े ही उत्तम तिथि मिलने के कारण इन मंदिरों में प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न किया गया है. लगभग 5 महीने और भी निर्माण का कार्य चलेगा. इसके बाद श्रद्धालु पर कोटा सहित अन्य मंदिरों में भी दर्शन कर सकेंगे. अनुमान बताए जा रहा है कि अक्टूबर से श्रद्धालु आराम से दर्शन कर सकेंगे.

ऐतिहासिक तथ्यों का सर्वे: बता दें कि अयोध्या में एएसआई (Archaeological Survey of India) की टीम राम जन्मभूमि स्थल पर 500 वर्षों के संघर्ष से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों का सर्वे भी कर रही है. एडीजी जानवी शर्मा ने स्थल का निरीक्षण किया है, साथ ही मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा से मुलाकात की है.

दरअसल, जिस स्थान पर ASI की टीम सर्वे कर रही है, उस पर विचार हो रहा है कि उसको किस तरह सुरक्षित किया जाए. जिससे 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बारे में आने वाली पीढियां जान सकें.
यह भी पढ़ें: रामलला जन्मभूमि के 500 वर्षों के संघर्ष की कहानी को संरक्षित करेगा ASI
यह भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha; अयोध्या में माता सीता संग विराजे भगवान राम, सीएम योगी ने उतारी आरती