दुर्ग: मोहन नगर थाना क्षेत्र के कातुल बोर्ड इलाके में एक 19 वर्षीय मूकबधिर युवती से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
मूकबधिर युवती से दुष्कर्म की कोशिश: पूरी घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के कातुल बोर्ड की है, जहां एक 19 साल की मूकबधिर युवती अपने घर पर सो रही थी, इसी दौरान उसका छोटा भाई भी घर पर ही सो रहा था, तभी उसके मुंह बोला चाचा घर पहुंचा और युवती से छेड़छाड़ करने लगा. इस दौरान अचानक युवती की नींद खुल गई और उसने विरोध किया तो आरोपी उसके साथ जबरदस्ती करने लगा.
दुर्ग पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार: किसी तरह से युवती ने अपने आप को छुड़ाया और चीखते हुए घर के बाहर भाग गई. आवाज सुनकर मोहल्ले के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को दौड़कर तत्काल पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस की विवेचना जारी है.
मोहन नगर थाना प्रभारी शिव चंद्रा ने बताया कि मामले में पीड़िता का बयान दर्ज किया जा चुका है. मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.