अजमेर: अजमेर में नाबालिग लड़की से 28 साल के युवक के निकाह करने की कोशिश का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के माता-पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
प्रकरण दर्ज: सीओ रूद्रप्रकाश ने बताया कि नाबालिग लड़की के माता-पिता कलेक्ट्रेट परिसर में पीछे की ओर तलाक के दस्तावेज तैयार करवा रहे थे. इस दौरान आरोपी मौके पर आया और उसने डरा-धमकाकर नाबालिग लड़की के माता-पिता से निकाह की सहमति के लिए स्टाम्प लिखवा लिया. इस मामले में माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट प्रकरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक नाबालिग से दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. नाबालिग लड़की का कोर्ट में बयान होने के बाद अग्रिम कार्रवाई अंजाम दी जाएगी.
पढ़ें: नाबालिग को ब्लैकमेल कर शोषण करने वाले अभियुक्त को 20 साल की सजा - JAIPUR POCSO COURT
युवक की उम्र 28, लड़की की उम्र 14 साल: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संजय तिवाड़ी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट में स्टाम्प पर निकाह का एग्रीमेंट करवाने के लिए नाबालिग लड़की आई है. जब दस्तावेज देखे गए, तब लड़के की उम्र 28 वर्ष और लड़की की उम्र 14 वर्ष निकली. तिवाड़ी ने बताया कि लड़की की मां भी साथ में थी. नाबालिग की मां ने बताया कि बेटी ने उन्हें आत्महत्या की धमकी दी है. दबाव के कारण ही वह स्टाम्प में अपनी रजामंदी लिखने के लिए कलेक्ट्रेट आई थी. इसी तरह लड़की के पिता ने भी आरोपी को निकाह की सहमति का स्टाम्प लिख कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी शशि प्रकाश इंदौरिया ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करना चाहिए.
नाबालिग से कई महीनों से संपर्क में था युवक: नाबालिग लड़की की मां का कहना है कि आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि उसका और उसके पति का तलाक को लेकर विवाद चल रहा है. वह अपनी बेटी के साथ अलग रहती है. आरोपी और उसकी बेटी के बीच कई महीनों से संपर्क था. मामला तब सामने आया, जब लड़की युवक से निकाह की सहमति देने के लिए दबाव बनाने लगी. नाबालिग की मां ने बताया कि वह चाहती है कि उसकी बेटी पढ़े और जिंदगी में आगे बढ़े. वह सिर्फ 14 साल की है. मां ने कहा कि बेटी का मेडिकल मुआयना भी होना चाहिए.
पिता ने पहले दी सहमति, अब जताया विरोध: नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी को निकाह की सहमति देते हुए स्टाम्प पर लिखकर भी दे दिया, लेकिन मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद अब वह आरोपी के खिलाफ विरोध में खड़ा हो गया है. दरअसल नाबालिक लड़की के माता-पिता का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. लड़की के पिता और माता की ओर से थाने में अलग-अलग शिकायतें आरोपी के खिलाफ की गई है.