ETV Bharat / state

नाबालिग से निकाह की कोशिश, 28 साल के आरोपी के खिलाफ मां-बाप ने दर्ज करवाया मामला - ATTEMPT TO MARRY MINOR

अजमेर में एक 14 साल की नाबालिग से 28 साल के युवक के निकाह मामले में प्रकरण दर्ज हो गया है.

Police Station Civil Line
पुलिस थाना सिविल लाइन (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : June 10, 2025 at 9:12 PM IST

3 Min Read

अजमेर: अजमेर में नाबालिग लड़की से 28 साल के युवक के निकाह करने की कोशिश का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के माता-पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

प्रकरण दर्ज: सीओ रूद्रप्रकाश ने बताया कि नाबालिग लड़की के माता-पिता कलेक्ट्रेट परिसर में पीछे की ओर तलाक के दस्तावेज तैयार करवा रहे थे. इस दौरान आरोपी मौके पर आया और उसने डरा-धमकाकर नाबालिग लड़की के माता-पिता से निकाह की सहमति के लिए स्टाम्प लिखवा लिया. इस मामले में माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट प्रकरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक नाबालिग से दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. नाबालिग लड़की का कोर्ट में बयान होने के बाद अग्रिम कार्रवाई अंजाम दी जाएगी.

पढ़ें: नाबालिग को ब्लैकमेल कर शोषण करने वाले अभियुक्त को 20 साल की सजा - JAIPUR POCSO COURT

युवक की उम्र 28, लड़की की उम्र 14 साल: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संजय तिवाड़ी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट में स्टाम्प पर निकाह का एग्रीमेंट करवाने के लिए नाबालिग लड़की आई है. जब दस्तावेज देखे गए, तब लड़के की उम्र 28 वर्ष और लड़की की उम्र 14 वर्ष निकली. तिवाड़ी ने बताया कि लड़की की मां भी साथ में थी. नाबालिग की मां ने बताया कि बेटी ने उन्हें आत्महत्या की धमकी दी है. दबाव के कारण ही वह स्टाम्प में अपनी रजामंदी लिखने के लिए कलेक्ट्रेट आई थी. इसी तरह लड़की के पिता ने भी आरोपी को निकाह की सहमति का स्टाम्प लिख कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी शशि प्रकाश इंदौरिया ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करना चाहिए.

पढ़ें: मंदिर दर्शन करने जा रही नाबालिग के साथ दो लड़कों ने की छेड़छाड़, भड़के लोगों ने बाइक में लगाई आग - MINOR GIRL MOLESTED

नाबालिग से कई महीनों से संपर्क में था युवक: नाबालिग लड़की की मां का कहना है कि आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि उसका और उसके पति का तलाक को लेकर विवाद चल रहा है. वह अपनी बेटी के साथ अलग रहती है. आरोपी और उसकी बेटी के बीच कई महीनों से संपर्क था. मामला तब सामने आया, जब लड़की युवक से निकाह की सहमति देने के लिए दबाव बनाने लगी. नाबालिग की मां ने बताया कि वह चाहती है कि उसकी बेटी पढ़े और जिंदगी में आगे बढ़े. वह सिर्फ 14 साल की है. मां ने कहा कि बेटी का मेडिकल मुआयना भी होना चाहिए.

पढ़ें: नौवीं की छात्रा से अध्यापक ने की छेड़छाड़, शादी का बनाया दबाव, मामला दर्ज - FIR LODGED AGAINST TEACHER

पिता ने पहले दी सहमति, अब जताया विरोध: नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी को निकाह की सहमति देते हुए स्टाम्प पर लिखकर भी दे दिया, लेकिन मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद अब वह आरोपी के खिलाफ विरोध में खड़ा हो गया है. दरअसल नाबालिक लड़की के माता-पिता का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. लड़की के पिता और माता की ओर से थाने में अलग-अलग शिकायतें आरोपी के खिलाफ की गई है.

अजमेर: अजमेर में नाबालिग लड़की से 28 साल के युवक के निकाह करने की कोशिश का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के माता-पिता की ओर से आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

प्रकरण दर्ज: सीओ रूद्रप्रकाश ने बताया कि नाबालिग लड़की के माता-पिता कलेक्ट्रेट परिसर में पीछे की ओर तलाक के दस्तावेज तैयार करवा रहे थे. इस दौरान आरोपी मौके पर आया और उसने डरा-धमकाकर नाबालिग लड़की के माता-पिता से निकाह की सहमति के लिए स्टाम्प लिखवा लिया. इस मामले में माता-पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट प्रकरण सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी तक नाबालिग से दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई है. नाबालिग लड़की का कोर्ट में बयान होने के बाद अग्रिम कार्रवाई अंजाम दी जाएगी.

पढ़ें: नाबालिग को ब्लैकमेल कर शोषण करने वाले अभियुक्त को 20 साल की सजा - JAIPUR POCSO COURT

युवक की उम्र 28, लड़की की उम्र 14 साल: विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी संजय तिवाड़ी ने बताया कि सूचना मिली थी कि कलेक्ट्रेट में स्टाम्प पर निकाह का एग्रीमेंट करवाने के लिए नाबालिग लड़की आई है. जब दस्तावेज देखे गए, तब लड़के की उम्र 28 वर्ष और लड़की की उम्र 14 वर्ष निकली. तिवाड़ी ने बताया कि लड़की की मां भी साथ में थी. नाबालिग की मां ने बताया कि बेटी ने उन्हें आत्महत्या की धमकी दी है. दबाव के कारण ही वह स्टाम्प में अपनी रजामंदी लिखने के लिए कलेक्ट्रेट आई थी. इसी तरह लड़की के पिता ने भी आरोपी को निकाह की सहमति का स्टाम्प लिख कर दिया है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी शशि प्रकाश इंदौरिया ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करना चाहिए.

पढ़ें: मंदिर दर्शन करने जा रही नाबालिग के साथ दो लड़कों ने की छेड़छाड़, भड़के लोगों ने बाइक में लगाई आग - MINOR GIRL MOLESTED

नाबालिग से कई महीनों से संपर्क में था युवक: नाबालिग लड़की की मां का कहना है कि आरोपी यूपी के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि उसका और उसके पति का तलाक को लेकर विवाद चल रहा है. वह अपनी बेटी के साथ अलग रहती है. आरोपी और उसकी बेटी के बीच कई महीनों से संपर्क था. मामला तब सामने आया, जब लड़की युवक से निकाह की सहमति देने के लिए दबाव बनाने लगी. नाबालिग की मां ने बताया कि वह चाहती है कि उसकी बेटी पढ़े और जिंदगी में आगे बढ़े. वह सिर्फ 14 साल की है. मां ने कहा कि बेटी का मेडिकल मुआयना भी होना चाहिए.

पढ़ें: नौवीं की छात्रा से अध्यापक ने की छेड़छाड़, शादी का बनाया दबाव, मामला दर्ज - FIR LODGED AGAINST TEACHER

पिता ने पहले दी सहमति, अब जताया विरोध: नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी को निकाह की सहमति देते हुए स्टाम्प पर लिखकर भी दे दिया, लेकिन मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद अब वह आरोपी के खिलाफ विरोध में खड़ा हो गया है. दरअसल नाबालिक लड़की के माता-पिता का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. लड़की के पिता और माता की ओर से थाने में अलग-अलग शिकायतें आरोपी के खिलाफ की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.