गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों का एक बार फिर गुंडई देखने को मिला है. इस बार जिले के सीएसपी केंद्र को लूटने पहुंचे नकाबपोश बदमाशों ने संचालक पर हथियार तान दिया. हथियार के बल पर सीएसपी केंद्र के संचालक और ग्राहकों को घंटों बंधक बना लिया.
सीसीटीवी में कैद हुई गुंडई : बदमाशों ने काउंटर में रखे बैग की तलाशी ली. जब कैश नहीं मिला तब अपराधियों ने सीएसपी संचालक की लात-घूसों और थप्पड़ से पिटाई कर दी. इसके बाद खाली हाथ बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर पुरानी बाजार की है. बदमाशों की गुंडई सीसीटीवी में कैद हो गई.
गन प्वाइंट पर बनाया बंधक: बताया जाता है कि शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने शाहिद कलीम की सीएसपी में धावा बोल दिया. यहां पहले से मौजूद ग्राहकों के साथ संचालक को गन प्वाइंट पर बंधक बना लिया. फिर हथियार को दिखाते हुए संचालक को धमकाया. हथियार के बल पर सीएसपी केंद्र के कैश काउंटर से लेकर सभी काउंटर को बारी बारी से खोला.
संचालक का पटक दिया मोबाइल: हालांकि इस दौरान अपराधियों ने कोई भी कैश नहीं मिला. जिससे वे नाराज हो गए और सीएसपी संचालक की पिटाई कर दी. पिटाई देखकर ग्राहक सहम गए और मौका मिलते ही भाग खड़े हुए. लूटपाट के दौरान जब अपराधियों को जब कैश नहीं मिला तब संचालक के मोबाइल फोन को जमीन पर पटक दिया.
पॉकेट में रख लिया कैश: सीएसपी संचालक शाहिद ने बताया कि "वारदात के दौरान बदमाशों को देखते ही कैश को पॉकेट में रख लिया. जिससे अपराधियों को शक नहीं हुआ और पूरा कैश बच गया." पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
पूर्व सीएसपी की कर दी गई थी हत्या: बता दें कि पकड़ी मोड़ पर इससे पूर्व सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और पांच लाख रुपये लूट लिए थे. दिनदहाड़े हो रही बैंक और सीएसपी केंद्र की लूटपाट से लोगों में दहशत है, वहीं, इस वारदात ने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं.
"कुछ बदमाश सीएसपी लूटने की कोशिश किए थे, लेकिन कैश नहीं मिलने के कारण लूट की वारदात नहीं हो सकी है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-अभय रंजन, सदर एसडीपीओ 2
ये भी पढ़ें