बूंदी: हिंडोली थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह अवैध बजरी परिवहन रोकने गई पुलिस टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया गया. इस दौरान एक सीआई समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. एक कॉन्स्टेबल गंभीर घायल है, जिसे बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और जानकारी ली.
हिंडोली थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि अवैध बजरी परिवहन को लेकर डीएसटी प्रभारी सीआई रामलाल अपनी टीम के साथ जिले की सीमा पर नाकाबंदी कर रहे थे. तभी डंपर चालकों को रूकवाया, लेकिन चालक ने टीम पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया. सीआई की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पढ़ें: तिजारा पुलिस पर बदमाशों का हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त, एक गिरफ्तार - ATTACK ON POLICE
घटना में घायल हेड कॉन्स्टेबल हरिराम ने बताया कि शनिवार सुबह डीएसटी प्रभारी रामलाल की अगुवाई में पांच पुलिसकर्मियों ने हिंडोली क्षेत्र के पगारा के आगे नाकाबंदी कर रखी थी. तभी देवली की और से दो से तीन अवैध बजरी के डंपर आते दिखे. टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने तेज गति से डंपर को चलाया व पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया. गनीमत रही कि पास में खाई थी, जिसमें कूदकर सभी ने जान बचाई.
डीएसटी प्रभारी रामलाल ने हिंडोली थाने में डंपर चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दी. डंपर से बचने के प्रयास में गहरी खाई में कूदने से सीआई रामलाल, हेड कॉन्स्टेबल हरिराम और कॉन्स्टेबल गोपाल के चोट आई है. हेड कॉन्स्टेबल हरिराम के हाथ में फैक्चर और रीढ़ की हड्डी में चोट है. सीआई रामलाल ने बताया कि हिंडोली पुलिस को रिपोर्ट दी व उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया.