ETV Bharat / state

रामनगर में नशेड़ियों का उत्पात! VHP नेता के घर के बाहर लगाई आग, मां-बेटी को जिंदा जलाने का प्रयास - ATTEMPT TO BURN MOTHER AND DAUGHTER

रामनगर में वीएचपी नेता के घर के बाहर आग लगाने और फिर मां बेटी को पेट्रोल डालकर जलाने के प्रयास का मामला सामने आया.

Attempt to burn mother and daughter
रामनगर में नशेड़ियों का उपद्रव (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : April 3, 2025 at 12:04 AM IST

Updated : April 3, 2025 at 2:03 PM IST

3 Min Read

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में कुछ नशेड़ी युवकों पर विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ता के घर के बाहर पेट्रोल डाल आग लगाने और घर से बाजार जा रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल फेंककर आग लगाने का आरोप लगा है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना के मुताबिक, आरोप है कि रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी में कुछ नशेड़ी युवकों ने विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के पास एक घर के आगे पेट्रोल डालकर आग लगाकर दहशत पैदा करने की कोशिश की. इसके बाद इलाके में रहने वाली महिला और उनकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने बेटी के साथ भागकर किसी तरह जान बचाई. इस उत्पात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

रामनगर में नशेड़ियों का उत्पात! (Video- ETV Bharat)

वहीं घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूरज चौधरी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन परिषद के कार्यकर्ता इस प्रकार की गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.

घटना के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. जो भी आरोपी हैं, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इस प्रकार की गतिविधि करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी.

डाकपत्थर इलाके में गौवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा: इधर देहरादून जिले के विकासनगर स्थित डाकपत्थर क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने से हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया. बुधवार देर शाम विकासनगर डाकपत्थर तिराहे पर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझा बुझाकर हिन्दू संगठनों के प्रदर्शनकारियों को शांत कराकर जाम खुलवाया.

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी विकासनगर क्षेत्र के ढालीपुर क्षेत्र में यमुना नदी किनारे एक दर्जन के करीब गौवंशों के अवशेष मिले थे. तब भी लोगों ने हरबर्टपुर में सड़क पर जाम लगाया गया था. उत्तराखंड पुलिस और हिमाचल पुलिस के द्वारा 10 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. एक पुलिस मुठभेड में घायल गौकशी का मुख्य आरोपी और वांटेड आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी बीच एक और गौकशी का मामला सामने आते ही हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया.

एसपी देहात रेनू लोहानी ने बताया कि दो दिन पहले हुई घटना में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी. पुलिस ने मामले मे 11 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. एसपी ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी चौसला गांव में डेमोग्राफिक चेंज मामला, हिंदूवादी संगठनों का फूटा गुस्सा

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में कुछ नशेड़ी युवकों पर विश्व हिंदू परिषद की महिला कार्यकर्ता के घर के बाहर पेट्रोल डाल आग लगाने और घर से बाजार जा रही एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल फेंककर आग लगाने का आरोप लगा है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना के मुताबिक, आरोप है कि रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी में कुछ नशेड़ी युवकों ने विश्व हिंदू परिषद की जिला उपाध्यक्ष कल्पना वर्मा के घर के पास एक घर के आगे पेट्रोल डालकर आग लगाकर दहशत पैदा करने की कोशिश की. इसके बाद इलाके में रहने वाली महिला और उनकी नाबालिग बेटी पर भी पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने बेटी के साथ भागकर किसी तरह जान बचाई. इस उत्पात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.

रामनगर में नशेड़ियों का उत्पात! (Video- ETV Bharat)

वहीं घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूरज चौधरी ने घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व शहर का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन परिषद के कार्यकर्ता इस प्रकार की गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसके बाद पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी.

घटना के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है. जो भी आरोपी हैं, उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इस प्रकार की गतिविधि करने वाले आरोपियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी.

डाकपत्थर इलाके में गौवंश के अवशेष मिलने पर हंगामा: इधर देहरादून जिले के विकासनगर स्थित डाकपत्थर क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने से हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया. बुधवार देर शाम विकासनगर डाकपत्थर तिराहे पर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. पुलिस ने समझा बुझाकर हिन्दू संगठनों के प्रदर्शनकारियों को शांत कराकर जाम खुलवाया.

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी विकासनगर क्षेत्र के ढालीपुर क्षेत्र में यमुना नदी किनारे एक दर्जन के करीब गौवंशों के अवशेष मिले थे. तब भी लोगों ने हरबर्टपुर में सड़क पर जाम लगाया गया था. उत्तराखंड पुलिस और हिमाचल पुलिस के द्वारा 10 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. एक पुलिस मुठभेड में घायल गौकशी का मुख्य आरोपी और वांटेड आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी बीच एक और गौकशी का मामला सामने आते ही हिन्दूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया.

एसपी देहात रेनू लोहानी ने बताया कि दो दिन पहले हुई घटना में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी. पुलिस ने मामले मे 11 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. एसपी ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी चौसला गांव में डेमोग्राफिक चेंज मामला, हिंदूवादी संगठनों का फूटा गुस्सा

Last Updated : April 3, 2025 at 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.