ETV Bharat / state

रामनगर में हमलावरों ने युवक पर की फायरिंग, हालत गंभीर, इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी - FIRING IN RAMNAGAR

रामनगर में दिनदहाड़े फायरिंग से सनसनी फैल गई है. कई बाइकों पर सवार हमलावरों ने एक युवक पर हमला किया.

firing in ramnagar
रामनगर में हमलावरों ने युवक पर की फायरिंग (PHOTO-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 7, 2025 at 10:23 PM IST

2 Min Read

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर हमला कर दिया. इस बीच हमलावरों में से एक ने युवक पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.

घटना रामनगर के गैस गोदाम रोड क्षेत्र में स्थित नहर के पास की है.जहां बाइक सवार 18 वर्षीय मुकुल आर्य पर लगभग 17 से 18 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 6 बाइकों पर सवार होकर आए इन हमलावरों ने मुकुल को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उस पर गोली चला दी. गोली मुकुल के बाएं हाथ में लगी. जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा.

घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मुकुल को उठाकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल युवक से पूछताछ की.

रामनगर में हमलावरों ने युवक पर की फायरिंग (ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, घायल मुकुल आर्य रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है. वह शनिवार की शाम बाइक से गैस गोदाम रोड की ओर जा रहा था. तभी यह हमला हुआ. घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रवासियों को मिली. इलाके में दहशत बढ़ गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर पूरी तरह से संगठित लग रहे थे और उन्होंने पहले से ही इस हमले की योजना बना रखी थी. इतना ही नहीं, दिनदहाड़े सड़क पर इतनी बड़ी संख्या में युवकों का इस तरह से हमला करना, पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.

रामनगर सीओ सुमित पांडे का कहना है कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है. हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया.

ये भी पढ़ें:

रामनगर: नैनीताल के रामनगर में एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक पर हमला कर दिया. इस बीच हमलावरों में से एक ने युवक पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.

घटना रामनगर के गैस गोदाम रोड क्षेत्र में स्थित नहर के पास की है.जहां बाइक सवार 18 वर्षीय मुकुल आर्य पर लगभग 17 से 18 अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लगभग 6 बाइकों पर सवार होकर आए इन हमलावरों ने मुकुल को घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपियों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और उस पर गोली चला दी. गोली मुकुल के बाएं हाथ में लगी. जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ा.

घटना के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत मुकुल को उठाकर रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायल युवक से पूछताछ की.

रामनगर में हमलावरों ने युवक पर की फायरिंग (ETV Bharat)

पुलिस के मुताबिक, घायल मुकुल आर्य रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है. वह शनिवार की शाम बाइक से गैस गोदाम रोड की ओर जा रहा था. तभी यह हमला हुआ. घटना की जानकारी जैसे ही क्षेत्रवासियों को मिली. इलाके में दहशत बढ़ गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर पूरी तरह से संगठित लग रहे थे और उन्होंने पहले से ही इस हमले की योजना बना रखी थी. इतना ही नहीं, दिनदहाड़े सड़क पर इतनी बड़ी संख्या में युवकों का इस तरह से हमला करना, पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है.

रामनगर सीओ सुमित पांडे का कहना है कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है. हमलावरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.