ETV Bharat / state

सरना जमीन अतिक्रमण विवाद! थाना में तोड़फोड़, पुलिस कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की - SARNA LAND DISPUTE

सरना भूमि विवाद को लेकर रांची के बेड़ो थाने में तोड़फोड़ की गई. इस घटना के बाद थाना क्षेत्र में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

attacked-in-beddo-police-station-and-beat-up-policeman-over-sarna-land-dispute
बेड़ो थाना में तोड़फोड़ (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 1, 2025 at 9:37 AM IST

2 Min Read

रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के महादानी मैदान के पास सरना की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का मामला शनिवार को आक्रोश में बदल गया. अतिक्रमण हटाने के लिए लाये गये निजी जेसीबी के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर सरना धर्मावलंबी शनिवार की देर रात बेड़ो थाना पहुंचे और उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की भीड़ ने थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. कार्यालय कक्ष में रखे कागजात को नुकसान पहुंचाया.

घटना की जानकारी देते डीएसपी (ETV BHARAT)

सरना धर्मावलंबियों ने की थी मांग

मामले में डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि पुलिस ने उग्र लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके तहत कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि महादानी मैदान स्थित सरना स्थल का अतिक्रमण किए जाने के विरोध में सरना धर्मावलंबियों ने पड़हा सम्मेलन का आयोजन किया था. स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की थी. सरना स्थल पर अतिक्रमण मुक्त करने की मांगों के साथ सरना स्थल महादानी मैदान में बेड़ी के पहान, पुजार ने पूजा-अर्चना कर झंडा गड़ी कर दी. जिसे लेकर दिन भर प्रशासन और सरना धर्म के अगुवा के बीच वार्ता हुई.

attacked-in-beddo-police-station-and-beat-up-policeman-over-sarna-land-dispute
सरना अनुयायियों द्वारा पड़हा सम्मेलन का आयोजन (ETV BHARAT)

सरना जमीन को लेकर नोटिस जारी

सीओ प्रताप मिंज और डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ग्रामीणों को समझाते रहे. सीओ ने 24 घंटे के अंदर सरना स्थल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस जारी किया. तब जाकर सरना धर्मावलंबी शांत हुए. सीओ ने कहा कि सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर चिह्नित कर दिया जाएगा. सरना स्थल के नाम पर एक एकड़ पांच डिसमिल भूमि दर्ज है. शेष सरकारी भूमि है. मौके पर पहान-पुजार, महतो, पैनभरवा, पडहा और सरना समुदाय के लोग मौजूद थे. इधर, तोड़फोड़ के बाद बेड़ो थाना पुलिस छावनी में तब्दील है.

ये भी पढ़ें: रैंप विवाद के बाद अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा पहुंची सिरमटोली, बोली- यह मामला गंभीर

सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोधः पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत का किया गया विरोध

सिरमटोली सरना स्थल से रैंप हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से झड़प के बाद माहौल गरम

सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग तेज, सभी एसटी विधायकों का फूंका गया पुतला, सरकार को अल्टीमेटम

रांची: बेड़ो थाना क्षेत्र के महादानी मैदान के पास सरना की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का मामला शनिवार को आक्रोश में बदल गया. अतिक्रमण हटाने के लिए लाये गये निजी जेसीबी के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना मिलने पर सरना धर्मावलंबी शनिवार की देर रात बेड़ो थाना पहुंचे और उग्र प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की भीड़ ने थाना में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. कार्यालय कक्ष में रखे कागजात को नुकसान पहुंचाया.

घटना की जानकारी देते डीएसपी (ETV BHARAT)

सरना धर्मावलंबियों ने की थी मांग

मामले में डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि पुलिस ने उग्र लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसके तहत कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि महादानी मैदान स्थित सरना स्थल का अतिक्रमण किए जाने के विरोध में सरना धर्मावलंबियों ने पड़हा सम्मेलन का आयोजन किया था. स्थल को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की थी. सरना स्थल पर अतिक्रमण मुक्त करने की मांगों के साथ सरना स्थल महादानी मैदान में बेड़ी के पहान, पुजार ने पूजा-अर्चना कर झंडा गड़ी कर दी. जिसे लेकर दिन भर प्रशासन और सरना धर्म के अगुवा के बीच वार्ता हुई.

attacked-in-beddo-police-station-and-beat-up-policeman-over-sarna-land-dispute
सरना अनुयायियों द्वारा पड़हा सम्मेलन का आयोजन (ETV BHARAT)

सरना जमीन को लेकर नोटिस जारी

सीओ प्रताप मिंज और डीएसपी अशोक कुमार राम, थाना प्रभारी देव प्रताप प्रधान ग्रामीणों को समझाते रहे. सीओ ने 24 घंटे के अंदर सरना स्थल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस जारी किया. तब जाकर सरना धर्मावलंबी शांत हुए. सीओ ने कहा कि सरना स्थल को अतिक्रमण मुक्त कर चिह्नित कर दिया जाएगा. सरना स्थल के नाम पर एक एकड़ पांच डिसमिल भूमि दर्ज है. शेष सरकारी भूमि है. मौके पर पहान-पुजार, महतो, पैनभरवा, पडहा और सरना समुदाय के लोग मौजूद थे. इधर, तोड़फोड़ के बाद बेड़ो थाना पुलिस छावनी में तब्दील है.

ये भी पढ़ें: रैंप विवाद के बाद अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा पहुंची सिरमटोली, बोली- यह मामला गंभीर

सिरमटोली सरना स्थल पर गतिरोधः पूजा करने पहुंचे सीएम हेमंत का किया गया विरोध

सिरमटोली सरना स्थल से रैंप हटाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन, पुलिस से झड़प के बाद माहौल गरम

सिरमटोली सरना स्थल के पास से रैंप हटाने की मांग तेज, सभी एसटी विधायकों का फूंका गया पुतला, सरकार को अल्टीमेटम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.