ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की पिटाई, बदमाशों ने बरसाए डंडे, देखें CCTV - GURUGRAM ASSAULT CCTV

गुरुग्राम में इंटरनेशनल बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Attack on Ashish Sharma
Attack on Ashish Sharma (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 19, 2025 at 7:42 AM IST

Updated : May 19, 2025 at 8:45 AM IST

4 Min Read

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से मारपीट का एक मामला सामने आया है. जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. यह घटना उस समय हुई जब वह अपने कार्यालय में अपनी टीम के सदस्यों के साथ बैठे थे. तभी 8 से 10 हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. गंभीर रूप से घायल आशीष शर्मा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आशीष शर्मा गौरक्षा कार्य से जुड़े हैं और नगर-निगम के साथ मिलकर सड़कों से आवारा गायों को हटाने का सामाजिक कार्य करते हैं.

लाठी-डंडों से किया हमला: मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को नगर-निगम की टीम बादशाहपुर में अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़ रही थी. इस कार्य में आशीष और उनकी टीम मदद कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि शाम करीब साढ़े 4 बजे 8-10 हमलावर आशीष के कार्यालय में घुस आए. उनके हाथों में लाठी-डंडे और अन्य हथियार थे. हमलावरों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बाद में फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आशीष को अस्पताल पहुंचाया.

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पर हमला (Etv Bharat)

वारदात का CCTV आया सामने: घायल आशीष ने बताया कि शुक्रवार सुबह गायों को पकड़ने के दौरान उन पर हमला हुआ था. जिसमें वे मामूली रूप से घायल हुए थे. इसकी लिखित शिकायत बादशाहपुर थाने में दी गई थी. उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से डेयरी चलाते हैं. वे इस कार्य से नाराज थे. जिसके चलते यह सुनियोजित हमला किया गया. सीसीटीवी में हमलावरों कहते हुए नजर आए कि 'हमारी वीडियो वायरल करेगा क्या. आज वीडियो और फोटो वायरने करने का मजा चखाते हैं. इसको आज छोड़ेंगे नहीं'. साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्ण यादव ने कहा कि आशीष शर्मा बेसहारा गोवंश को गौशाला पहुंचाने का काम करते हैं. लेकिन कुछ बदमाशों को आशीष का काम रास नहीं आया. जिस तरह दिन दहाड़े उनके ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. उसकी घोर निंदा करते हैं. ऐसे बदमाशों का इलाज होना चाहिए. ताकि वो दोबारा बदमाशी करने की सोचे भी न. सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए.

दो बार किया गया हमला: इंटरनेशनल हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि सुबह नगर निगम की टीम और लोगों के सामने उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. लेकिन बादशाहपुर थाना पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण शाम को ऑफिस में फिर से आशीष पर हमला किया गया. संगठन ने प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में FIR दर्ज की गई है. जिसमें दो मोनू नाम के लड़के, एक नवीन और 4-5 अन्य अज्ञात आरोपियों को नामजद किया गया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के रिठौज निवासी नवीन, भोंडसी निवासी नरेश, रिठौज निवासी मोनू उर्फ नरेश के रूप में हुई है. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बिल्डर की अवैध वसूली: पार्कलैंड सोसाइटी के निवासियों ने मंत्री से लगाई गुहार, मंत्री ने बिल्डर को चंडीगढ़ तलब किया

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र से जासूसी के आरोप में पकड़ाये संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा , यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से था कनेक्शन

गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से मारपीट का एक मामला सामने आया है. जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा पर जानलेवा हमला हुआ है. यह घटना उस समय हुई जब वह अपने कार्यालय में अपनी टीम के सदस्यों के साथ बैठे थे. तभी 8 से 10 हमलावरों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. गंभीर रूप से घायल आशीष शर्मा को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आशीष शर्मा गौरक्षा कार्य से जुड़े हैं और नगर-निगम के साथ मिलकर सड़कों से आवारा गायों को हटाने का सामाजिक कार्य करते हैं.

लाठी-डंडों से किया हमला: मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को नगर-निगम की टीम बादशाहपुर में अभियान चलाकर सड़कों पर घूम रही गायों को पकड़ रही थी. इस कार्य में आशीष और उनकी टीम मदद कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि शाम करीब साढ़े 4 बजे 8-10 हमलावर आशीष के कार्यालय में घुस आए. उनके हाथों में लाठी-डंडे और अन्य हथियार थे. हमलावरों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और बाद में फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आशीष को अस्पताल पहुंचाया.

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पर हमला (Etv Bharat)

वारदात का CCTV आया सामने: घायल आशीष ने बताया कि शुक्रवार सुबह गायों को पकड़ने के दौरान उन पर हमला हुआ था. जिसमें वे मामूली रूप से घायल हुए थे. इसकी लिखित शिकायत बादशाहपुर थाने में दी गई थी. उनका कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से डेयरी चलाते हैं. वे इस कार्य से नाराज थे. जिसके चलते यह सुनियोजित हमला किया गया. सीसीटीवी में हमलावरों कहते हुए नजर आए कि 'हमारी वीडियो वायरल करेगा क्या. आज वीडियो और फोटो वायरने करने का मजा चखाते हैं. इसको आज छोड़ेंगे नहीं'. साथ ही अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है.

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्ण यादव ने कहा कि आशीष शर्मा बेसहारा गोवंश को गौशाला पहुंचाने का काम करते हैं. लेकिन कुछ बदमाशों को आशीष का काम रास नहीं आया. जिस तरह दिन दहाड़े उनके ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया. उसकी घोर निंदा करते हैं. ऐसे बदमाशों का इलाज होना चाहिए. ताकि वो दोबारा बदमाशी करने की सोचे भी न. सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए.

दो बार किया गया हमला: इंटरनेशनल हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष का आरोप है कि सुबह नगर निगम की टीम और लोगों के सामने उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है. लेकिन बादशाहपुर थाना पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण शाम को ऑफिस में फिर से आशीष पर हमला किया गया. संगठन ने प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर बादशाहपुर थाने में FIR दर्ज की गई है. जिसमें दो मोनू नाम के लड़के, एक नवीन और 4-5 अन्य अज्ञात आरोपियों को नामजद किया गया था. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच: इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के रिठौज निवासी नवीन, भोंडसी निवासी नरेश, रिठौज निवासी मोनू उर्फ नरेश के रूप में हुई है. वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बिल्डर की अवैध वसूली: पार्कलैंड सोसाइटी के निवासियों ने मंत्री से लगाई गुहार, मंत्री ने बिल्डर को चंडीगढ़ तलब किया

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र से जासूसी के आरोप में पकड़ाये संदिग्ध को पुलिस ने छोड़ा , यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से था कनेक्शन

Last Updated : May 19, 2025 at 8:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.