Bihar Election Results 2025

ETV Bharat / state

अचानक पटना के मॉल को एटीएस ने चारों तरफ से घेरा, जानें क्या है माजरा

पटना में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. पता चला कि पी एंड एम मॉल में आतंकी हमला हुआ है. पढ़ें खबर.

Mock Drill In Patna
मॉक ड्रिल का नजार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2025 at 1:17 PM IST

3 Min Read
Choose ETV Bharat

पटना : बिहार की राजधानी पटना में गजब का नजारा देखने को मिला. पी एंड एम मॉल में अचानक अफरा तफरी मचने लगी. लोग इधर-उधर भागने लगे. कोई सामान छोड़कर भाग रहा था तो कोई गिरते पड़ते दिखाई पड़ रहा था. यह उस समय हुआ जब अचानक मॉल के अंदर अचानक दो धमाके हुए और थोड़ी देर में ही लोगों को समझ आया कि आतंकी ऐसा कर रहे हैं.

मॉक ड्रिल के दौरान आतंकियों की एंट्री : देखते ही देखते AK 47 और AK 56 से लैस चार आतंकी गेट से मॉल के अंदर प्रवेश कर गए. उनके हाथ में हैंड ग्रेनेड था और अत्याधुनिक हथियार से लैस थे. घुसते ही उन्होंने सबसे पहले मॉल में दहशत पैदा करने के लिए धमाका किया. इसके बाद देखते ही देखते आतंकियों ने मॉल की तीसरी मंजिल पर पांच लोगों को बंधक बना लिया.

Mock Drill In Patna
एक्शन में एटीएस के जवान (ETV Bharat)

इसके बाद तुरंत आतंक निरोधी दस्ता ATS की एंट्री हुई, वहीं माल के पीछे के दरवाजे से हथियार से लैस एटीएस के जवान अंदर घुसे तब समझ आया कि यह कोई आतंकी गतिविधि नहीं बल्कि मॉक ड्रिल किया जा रहा है.

लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रयास : दरअसल ATS के द्वारा आए दिन कहीं न कहीं मॉक ड्रिल किया जाता है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना के पी एंड एम मॉल में इसका आयोजन किया गया. जिस तरीके से आतंकी गतिविधि होती है और पुलिस उसका सामना करती है, उस तरह का आयोजन किया गया.

Mock Drill In Patna
इस तरह से अंदर घुसे एटीएस के जवान (ETV Bharat)

कुछ देर के लिए मच गई अफरा-तफरी : मॉक ड्रिल के दौरान आतंकियों ने मॉल के अंदर ग्राहक को गन पॉइंट पर ले लिया. वहीं खरीदारी करने आए लोग काफी दहशत में आ गए. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी छुप गए, वहीं कुछ लोग रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, वह भी खाना छोड़कर भाग खड़े हुए. लगातार अनाउंसमेंट भी हो रहा था लेकिन इसके बाद भी मॉल खाली करने में लोगों को 30 मिनट लग गए.

Mock Drill In Patna
पटना में एटीएस का मॉक ड्रिल (ETV Bharat)

ATS जवानों की एंट्री : सबसे पहले माल के मेन गेट पर एटीएस ने अपना पोजीशन लिया, जहां लगभग 8 से 10 जवान बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ मॉल में दाखिल हुए. इसके बाद सीधे एटीएस के जवान सीसीटीवी ऑपरेटर के पास पहुंचे और आतंकी कहां-कहां मौजूद हैं इसकी जानकारी ली. फिर अपना ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें दोनों ओर से फायरिंग. हुई करीब 4 घंटे में एटीएस ने उन चारों आतंकियों को पकड़ लिया और बंधक बनाए लोगों को छुड़ा लिया.

Mock Drill In Patna
मॉक ड्रिल के दौरान एटीएस के जवान (ETV Bharat)

पहले भी हो चुका है ऐसा आयोजन : इस मॉक ड्रिल के दौरान कई कस्टमर काफी डर गए थे. वहीं कई कस्टमर अपना-अपना सामान छोड़कर भागने लगे. कई ग्राहक चिल्लाने और रोने भी लगे. हालांकि कुछ ही समय में समझ आ गया किया कोई आतंकी हमला नहीं है, यह अभ्यास चल रहा है. एटीएस अपने मॉक ड्रिल का आयोजन कर रही है. बता दें कि पिछले दिनों पटना जंक्शन पर भी एटीएस के द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था, जहां यात्रियों में भगदड़ मच गई थी.

ये भी पढ़ें :-

त्यौहारों को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, पटना जंक्शन पर GRP-RPF ने किया मॉक ड्रिल

Gaya News: SDRF ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला, गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपदा में बचाव का मॉक ड्रिल